बरेली: दरगाह शाह शराफत मियां पर पहुंचे चादरों के जुलूस

बरेली: दरगाह शाह शराफत मियां पर पहुंचे चादरों के जुलूस

बरेली, अमृत विचार। शराफत मियां का 55वां चार दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को उर्स के दूसरे दिन की शुरुआत कुरानख्वानी से हुई। पूरे दिन सुबह से शाम तक जायरीन की आमद का सिलसिला रहा। मुंबई, झांसी, बनारस, गया, सासाराम, भोपाल, पंजाब, से बड़ी तादाद में जायरीन उर्स में शिकरत करने …

बरेली, अमृत विचार। शराफत मियां का 55वां चार दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को उर्स के दूसरे दिन की शुरुआत कुरानख्वानी से हुई। पूरे दिन सुबह से शाम तक जायरीन की आमद का सिलसिला रहा। मुंबई, झांसी, बनारस, गया, सासाराम, भोपाल, पंजाब, से बड़ी तादाद में जायरीन उर्स में शिकरत करने पहुंचे।

ये भी पढ़ें – रोटरी क्लब बरेली साउथ मेले में लगे लुभावने स्टाल, लोगों ने जमकर उठाया लुफ्त

शुक्रवार को महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि प्रदेशों से जायरीन के ट्रेन व बसों के जरिए उर्स में पहुंचेंगे। उर्स ए शराफती में आसपास के इलाकों के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों व कस्बों शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बहेड़ी, फतेहगंज, फरीदपुर, भोजीपुरा, नवाबगंज, शाहबाद, दलपतपुर, गनीमत नगर, भोजपुर, सूरजपुर, अलीगंज, मजनुपुर, देवचरा, ककराला, ठिरया,

बरेली के शाहदाना, कोट, चक अब्बास नगर, गोसिया मस्जिद, गौटिया, हजियापुर, जगतपुर, कांकर टोला, बानखाना, गुलाब नगर, मलूकपुर, जखीरा, सहसवानी टोला, सूफी टोला, भूड़, कोहाड़ापीर, ब्रह्मपुरा, नई बस्ती इन सभी मोहल्लों से चादर शरीफ के जुलूस पहुंचे। जुलूस में अबरार सकलैनी, जाहिद सकलैनी, साजिद सकलैनी, नासिर सकलैनी नावेद सकलैनी, हामिद सकलैनी, अतीक सकलैनी, मेहताब सकलैनी, कय्यूम सकलैनी, तनवीर सकलैनी आदि शामिल रहे।

मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया कि दूर-दराज के जायरीन के लिए ठहराने की व्यवस्था की गई है। दरगाह के आस-पास के मकानों, शादी हाल व स्कूलों में जायरीन ठहर सकते हैं। प्रबंधन कमेटी के इंतिखाब सकलैनी, गौसी सकलैनी, मुकीत सकलैनी, जिया उद्दीन सकलैनी, गुलाम मुर्तुजा सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, इमरान सकलैनी, यूसुफ सकलैनी, मजहर सकलैनी, अशफाक सकलैनी आदि उर्स की व्यवस्थाएं देख रहे हैं।

उर्स-ए-शराफती पर हुआ सेमिनार का आयोजन

शराफत मियां के उर्स के मौके पर शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया की ओर सेमिनार का आयोजन मेहमानखाने में किया गया। सेमिनार की सदारत हाजी निसार अहमद सकलैनी (मुंबई) ने की। एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इस्माईल कुरैशी ने कहा कि शाह सकलैन एकेडमी देश भर में समाज सेवा कर रही है। मुंबई, सूरत, कच्छ, भोपाल, झांसी, दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं वगैरह में हर साल सामूहिक विवाह कराए जाते हैं।

बच्चों के लिए शिक्षा का काम किया जाता है। अजीज सांडा सकलैनी ने सेमिनार का संचालन किया। इस मौके पर एकेडमी के देश की सभी यूनिटों के पदाधिकारी मौजूद रहे। मुहम्मद शाहिद शेख ने कहा कि सबसे बेहतरीन इंसान वो है जो दूसरे इंसान के काम आए। अब्दुल हफीज सकलैनी, अजीज़ सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, हाजी लतीफ कुरैशी, मुकीम सकलैनी, डा. इकबाल, हाजी इंतजार हुसैन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: अवकाश के बाद ओपीडी में उमड़ी भीड़, पहुंचे 1580 नए मरीज

ताजा समाचार

Deoria News | Bahraich हिंसा के बाद देवरिया में बवाल, मूर्ति विसर्जन में चाकू से हमला, 2 युवक घायल
Bahraich Violence News Live | बहराइच में दहशत के बीच दुकानें बंद, भरोसा बहाली में जुटी Police |
भारत की शरण में रह रहीं शेख हसीना की बढ़ी मुश्किलें, बांग्लादेशी कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में चलेगी स्मार्ट क्लास, विधायक निधि से 5.53 लाख रुपये स्वीकृत
दिवाली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बोनस और मंहगाई भत्ता, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कही यह बात
Bahraich violence : राम गोपाल के घर और रास्ते पर पुलिस का पहरा : गांव जाने वाले मार्गों पर वैरिकेडिंग