बरेली: अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, कच्ची शराब के साथ उपकरण भी बरामद

बरेली: अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार, कच्ची शराब के साथ उपकरण भी बरामद

बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण साथ ही शराब में मिलावट के लिए इस्तेमाल होने वाला पदार्थ भी बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज …

बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण साथ ही शराब में मिलावट के लिए इस्तेमाल होने वाला पदार्थ भी बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:-बरेली: संभल के करें सफर, बसों और ट्रेनों में जहर खुरानी गिरोह सक्रिय

त्योहार का सीजन शुरू होते ही अवैध शराब का कारोबार  तेज हो गया है। शराब माफिया अवैध कच्ची शराब का कारोबार बढ़ाने में एक्टिव हो गए हैं इधर प्रशासन ने भी अवैध शराब के कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए मुस्तैद हो गई है। पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अभियान चला रहा है। अभियान के ही तहत थाना कैण्ट पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक जरी कैन में लगभग 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण साथ ही लगभग 1.5 किलो यूरिया बरामद किया गया है।

एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एसपी सिटी राहुल भाटी के निर्देशन में प्रभारी निरक्षक कैण्ट बरेली के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा  चार अक्टूबर को  मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त नन्हें उर्फ नन्हू पुत्र छेदा लाल कश्यप निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैण्ट बेरली को यूपी – 25 रेस्टोरेंट के पास कच्चे रास्ते पर नाले के पास ग्राम बारी नगला से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी रामकुमार पुत्र रामलाल उर्फ रमले व सेवाराम पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैण्ट जनपद बेरली मौके से भागने में सफल रहें।

ये भी पढ़ें:-बरेली: मिलावट कर बांट रहे बीमारी, जान प्यारी तो दिखाएं समझदारी