बरेली: डेंटल कॉलेज के छात्रों का कानपुर में रहा दबदबा

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के ओरल सर्जरी के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कानपुर में आयोजित स्टेट कांफ्रेंस में कॉलेज के आठ छात्रों ने पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न डेंटल कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया …
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के ओरल सर्जरी के मेधावी छात्रों ने एक बार फिर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कानपुर में आयोजित स्टेट कांफ्रेंस में कॉलेज के आठ छात्रों ने पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न डेंटल कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें अनेक राज्यों के डॉक्टर भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें – बरेली: अपर नगर मजिस्ट्रेट करेंगे फूड इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच
राज्य कांफ्रेंस में आधुनिक ओरल सर्जरी की तकनीकों के बारे में बताया गया । कुल 12 में से आठ पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के छात्रों को मिले। कॉलेज की डा. नम्रता, डा. विशाल, डा. सौरव, डा. अर्पित, डा. चयन, डा. आनन्द, डा. सलोनी, डा. ओरूबा ने इस कठिन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।
बेस्ट पेपर अवार्ड से सम्मानित हुए छात्रों को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डा. अशोक अग्रवाल, उप कुलाधिपति डा. लता अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डा. किरन अग्रवाल, प्राचार्य डा. सत्यजीत नायक, प्रशासनिक अधिकारी सीएस कांडपाल व विभागाध्यक्ष डा. गोकुला कृष्णन्न ने बधाई दी।
ये भी पढ़ें – बरेली: आंखों का धोखा देकर सेना में भर्ती हो रहे थे युवक, दो गिरफ्तार