ट्रिपल तलाक : दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने दिया तीन तलाक…03 मामले आए सामने

ट्रिपल तलाक : दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने दिया तीन तलाक…03 मामले आए सामने

अमृत विचार, कानपुर । रेलबाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने महिला को मारा पीटा। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुजातगंज निवासिनी पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि …

अमृत विचार, कानपुर । रेलबाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजनों ने महिला को मारा पीटा। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुजातगंज निवासिनी पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि उसका विवाह 12 नवंबर 2019 को रेलबाजार निवासी सलमान के साथ हुआ था।

पति सलमान और ससुरालीजन दहेज में कार और दस लाख रुपये की बराबर मांग कर रहे थे, जिसकी मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के एक माह बाद सलमान सऊदी में नौकरी करने चला गया था तो ससुरालीजन और प्रताड़ित करने लगे थे। आए दिन मारते पीटते थे। उसने बताया कि 30 अगस्त को सलमान सऊदी से वापस आया और व्यापार करने के नाम पर दस लाख रुपये और कार देने की मांग करने लगा। इसके बाद 20 सितंबर को मारपीट कर तीन बार तलाक बोला और घर से निकाल दिया। इस संबंध में रेलबाजार थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुस्लिम विवाह अधिनियम, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कर कार्रवाई की जा रही है।

दो मुकदमे और किए गए दर्ज

कर्नलगंज निवासिनी कहकशा का निकाह जाजमऊ के मकदूम नगर निवासी मोहम्मद आरिफ से नौ साल पहले हुआ था। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शादी के बाद से ही पति, सास हदीशा बेगम और ससुरालीजन दहेज के लिये उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजनों की मांग पूरी न कर पाने पर दस माह के बच्चे के साथ उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति और सास समेत छह ससुरालीजनों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं एक और अन्य मामला चमनगंज थानाक्षेत्र का है। जहां उन्नाव शुक्लागंज निवासी इरम सईद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि छह साल पहले उनका निकाह प्रेमनगर के रहने वाले मुशाहिद अली से हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति समेत ससुरालीजन दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने दूसरी शादी भी कर रखी है। मांग पूरी न करने पर पति ने परिजनों संग उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। चमनगंज पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:- कानपुर: तीन तलाक पर सपा विधायक के भाई पर हुई FIR दर्ज, खाईं नशीली गोलियां

ताजा समाचार

हरदोई: अवस्थी ब्रदर्स के यहां फिर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप
'कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
हरदोई: तेज रफ्तार वाहन ने बैलगाड़ी में मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल
कनेक्शन मिलने में देरी, हेल्प लाइन नंबर बेकार; कानपुर के सर्किट हाउस में हुई बैठक...
शुभम की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देंगे: कानपुर में महापौर और पार्षदों ने पाकिस्तानी पीएम व सेना प्रमुख का फूंका पुतला, इनकी घोषणा की...
प्रधानमंत्री मोदी ने 51000 से अधिक युवाओं कों बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी सुनिश्चित कर रही सरकार