बहराइच: कड़ी सुरक्षा में अलम और मशाल जुलूस के साथ मोहर्रम का समापन

बहराइच: कड़ी सुरक्षा में अलम और मशाल जुलूस के साथ मोहर्रम का समापन

बहराइच, अमृत विचार। जिले में मंगलवार को अलम और मशाल जुलूस के साथ मोहर्रम का समापन हो गया। जुलूस को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। एक माह से अधिक समय तक चलने वाले मोहर्रम का मंगलवार को समापन हो गया। मोहर्रम की समाप्ति के अवसर पर बहराइच नगर में अलम ताजिए और मशाल …

बहराइच, अमृत विचार। जिले में मंगलवार को अलम और मशाल जुलूस के साथ मोहर्रम का समापन हो गया। जुलूस को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

एक माह से अधिक समय तक चलने वाले मोहर्रम का मंगलवार को समापन हो गया। मोहर्रम की समाप्ति के अवसर पर बहराइच नगर में अलम ताजिए और मशाल का जुलूस निकाला गया।

पहला जुलूस मोहल्ला चांदपुरा में मुंशी मुनव्वर अली के इमामबाड़े से अंजुमन कासिमिया कदीम बहराइच की देखरेख में और दूसरा जुलूस अंजुमन क़ासिमया रजिस्टर्ड की देखरेख में मोहल्ला क़ासिम पुरा से निकाला गया। जुलूस इमामबाड़ा नवाब साहब सैयदवाड़ा में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में काले लिबास पहने हुए काफ़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग मौजूद रहे। सभी या हुसैन अलविदा के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस को लेकर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई।

ये भी पढ़ें-फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या छावनी हुआ, राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी

ताजा समाचार