नैनीताल: ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों ने सजाई नौ चैतन्य देवियों की झांकी, आत्मा का दिया ज्ञान

नैनीताल, अमृत विचार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नैनीताल शाखा की ओर से दुर्गा महोत्सव के दौरान डीएसए मैदान में लगे मेले में स्टॉल लगाकर नौ चैतन्य देवियों की झांकियों का प्रदर्शन किया। इस दौरान शिव परमपिता परमात्मा, आत्मा- परमात्मा, राजयोग और अष्ट शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर डीआईजी कुमाऊं …
नैनीताल, अमृत विचार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नैनीताल शाखा की ओर से दुर्गा महोत्सव के दौरान डीएसए मैदान में लगे मेले में स्टॉल लगाकर नौ चैतन्य देवियों की झांकियों का प्रदर्शन किया। इस दौरान शिव परमपिता परमात्मा, आत्मा- परमात्मा, राजयोग और अष्ट शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया।

इस मौके पर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। स्टॉल में नौ चैतन्य देवियों की झांकियां प्रदर्शित की गईं। प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीना ने बताया कि झांकियों के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि मनुष्य जिस तरह आस्थावान होकर मूर्ति पूजा करता है, उसी तरह स्वयं में भी देव गुणों को धारण करना सीखना चाहिए। परमात्मा के करीब पहुंचने के लिए देव समान गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस दौरान बीके नीलम बहन,बीके पीपी सिंह, बीके बीएस बिष्ट आदि रहे।