पीलीभीत: अब पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक पर एफआईआर, जानें पूरा मामला

अमरिया/पीलीभीत, अमृत विचार: अभी कुछ दिन पहले ही कैंचूटांडा ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस खटीमा तक हो आई, हत्यारे का पता फिर भी नहीं लगा …

अमरिया/पीलीभीत, अमृत विचार: अभी कुछ दिन पहले ही कैंचूटांडा ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस खटीमा तक हो आई, हत्यारे का पता फिर भी नहीं लगा पाई

संपूर्ण समाधान दिवस में बीते दिनों कुछ ग्रामीणों ने डीएम एसपी को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें ग्राम पंचायत पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक की शिकायत की थी। आरोप था कि पशुओं के लिए टिनशेड बनवाने के नाम पर रोजगार सेवक मोहम्मद फाईक ने ग्रामीणों से अवैध वसूली की। मामला वर्ष 2020 का बताया गया।

कहा कि पशुपालन के लिए पशु शेड, आवास, शौचालय बनवाने के नाम पर 11 लोगों से तीन किस्तों में 10 हजार की रकम रोजगार सेवक ने ली। करीब तीन लाख 30 हजार पशुपालन सेट बनवाने के नाम पर लिए थे। यह रुपये वापस नहीं किए। रुपये मांगने पर धमकाना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोजगार सेवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डीएम से शिकायत करने वालों में संतराम, गंगाराम, सालिकराम, हर प्रसाद, नासिर हुसैन, रशीद अहमद, मोहम्मद इकरार, कमालुद्दीन, सोहेल, नरेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, शरीफ अहमद, हरप्रसाद आदि थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: लोहे की रॉड मारकर छात्र की हत्या, 10 माह बाद लिखी गई रिपोर्ट

ताजा समाचार

पीलीभीत: जेल से छूटने के बाद नहीं मिला काम तो चोरी को ही बना लिया धंधा...दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
बहराइच: दूल्हे की अरमानों पर फिरा पानी, बिना दूल्हन के लौटी बारात, जानें पूरा मामला
कासगंज: सोरों जी मेले में मनचले कर रहे थे अश्लील हरकत, वीडियो वायरल हुआ तो तीन पकड़े
लखीमपुर खीरी: वारदात के बाद जागी पुलिस, अब गश्ती सिपाही बैंकों की रात में करेंगे निगरानी  
Etawah में कांग्रेसियों का एक दिवसीय उपवास: गृहमंत्री की टिप्पणी का किया विरोध, कही ये बात...
PCS Prelims Exam: अनुपस्थित रहे 6811 अभ्यर्थी, डीएम के साथ अधिकारी करते रहे परीक्षा केंद्रों का भ्रमण