पीलीभीत: अब पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक पर एफआईआर, जानें पूरा मामला

अमरिया/पीलीभीत, अमृत विचार: अभी कुछ दिन पहले ही कैंचूटांडा ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस खटीमा तक हो आई, हत्यारे का पता फिर भी नहीं लगा …

अमरिया/पीलीभीत, अमृत विचार: अभी कुछ दिन पहले ही कैंचूटांडा ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक को गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस खटीमा तक हो आई, हत्यारे का पता फिर भी नहीं लगा पाई

संपूर्ण समाधान दिवस में बीते दिनों कुछ ग्रामीणों ने डीएम एसपी को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें ग्राम पंचायत पिंजरा बमनपुरी के रोजगार सेवक की शिकायत की थी। आरोप था कि पशुओं के लिए टिनशेड बनवाने के नाम पर रोजगार सेवक मोहम्मद फाईक ने ग्रामीणों से अवैध वसूली की। मामला वर्ष 2020 का बताया गया।

कहा कि पशुपालन के लिए पशु शेड, आवास, शौचालय बनवाने के नाम पर 11 लोगों से तीन किस्तों में 10 हजार की रकम रोजगार सेवक ने ली। करीब तीन लाख 30 हजार पशुपालन सेट बनवाने के नाम पर लिए थे। यह रुपये वापस नहीं किए। रुपये मांगने पर धमकाना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर केके वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोजगार सेवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डीएम से शिकायत करने वालों में संतराम, गंगाराम, सालिकराम, हर प्रसाद, नासिर हुसैन, रशीद अहमद, मोहम्मद इकरार, कमालुद्दीन, सोहेल, नरेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, शरीफ अहमद, हरप्रसाद आदि थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: लोहे की रॉड मारकर छात्र की हत्या, 10 माह बाद लिखी गई रिपोर्ट

ताजा समाचार

कन्नौज में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: विशेष वर्ग के झंडे को उखाड़ कर फेंका, भड़के लोग, कोतवाली पहुंचकर किया प्रदर्शन
कपड़े उतरवाये, धर्म पूछा और फिर पीटा... गुडंबा के फूलबाग कालोनी में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज
International Dance Day 2025: आज है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस, बॉलीवुड के सबसे शानदार डांस फेसऑफ्स 
कानपुर की सजेती पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, कार समेत गिरफ्तार: दूसरा साथी फरार
ग्रीनप्लाई का चौथी तिमाही में मुनाफा 41.5 प्रतिशत घटकर 16.6 करोड़ रुपये
शहर में एक लाख के करीब बांग्लादेशी और रोहिंग्या, कॉलोनियां ही नहीं नगर निगम में भी बांग्लादेशियों की घुसपैठ