प्रयागराज: ओवरलोड वाहन देख परिवहन मंत्री ने रुकवाया काफिला, 11 वाहनों का काटा चालान
अमृत विचार, प्रयागराज। कानपुर में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से हुए भयावह हादसे में दर्जनों लोगों की मौत होने के बाद ओवरलोडिंग को लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है। इसका ताजा उदाहण तब दिखा जब खुद यूपी के परिवहन मंत्री ने खड़े होकर ओवरलोड वाहनों का चालान कराया। दरअसल, अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगढ़ जिले में यह …
अमृत विचार, प्रयागराज। कानपुर में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से हुए भयावह हादसे में दर्जनों लोगों की मौत होने के बाद ओवरलोडिंग को लेकर यूपी सरकार सख्त हो गई है। इसका ताजा उदाहण तब दिखा जब खुद यूपी के परिवहन मंत्री ने खड़े होकर ओवरलोड वाहनों का चालान कराया। दरअसल, अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर प्रतापगढ़ जिले में यह सख्त कार्रवाई मंत्री की मौजूदगी में एआरटीओ ने की।
ढाबे पर खड़े थे 11 ओवरलोड वाहन
प्रतापगढ़ जनपद में ओवरलोड चल रहे वाहनों पर यूं तो संबंधित विभाग का नियंत्रण नहीं रह गया है। इसके कारण सड़कें तो बर्बाद हो ही रही हैं और हादसे भी लगातार हो रहे हैं। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता भी बनी हुई है। इसी क्रम में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे एक ढाबे के पास ट्रकों को देखकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का भी पारा चढ़ गया और उन्होंने कार्रवाई कराई। मंत्री के इस एक्शन से परिवहन विभाग और ओवरलोड वाहन मालिकों में खलबली मची हुई है।
मंत्री को रुकते देख एआरटीओ समेत अधिकारियों के भी वाहन रुके और फिर तत्काल वे एक्शन में आ गए। ओवरलोड गाड़ियों का चालान करना शुरू कर दिया l आन स्पाट इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालाकों में खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें… प्रयागराज: अब 24 घंटे मिलेगी फ्री सेवा, खुलेंगे दो सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य केंद्र