आदिपुरुष के पोस्टर लॉन्च पर आज अयोध्या में बाहुबली प्रभास

आदिपुरुष के पोस्टर लॉन्च पर आज अयोध्या में बाहुबली प्रभास

अमृत विचार, अयोध्या। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक प्रभास रविवार को रामनगरी में रहेंगे। रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद मशहूर अभिनेत्री तथा टीम के साथ राम की पैड़ी पर बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर लॉन्च करेंगे। सुप्रीम फैसले के बाद जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर रामनगरी …

अमृत विचार, अयोध्या। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक प्रभास रविवार को रामनगरी में रहेंगे। रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद मशहूर अभिनेत्री तथा टीम के साथ राम की पैड़ी पर बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर लॉन्च करेंगे।

सुप्रीम फैसले के बाद जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर रामनगरी वैश्विक पटल पर चर्चा में है। रामनगरी को ईवेंट के लिए सबसे मुफीद माना जाने लगा है, जिसके चलते फिल्म कलाकार ही नहीं तमाम धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन आकर्षित हुए हैं।

रामायण आधारित फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर यहीं से लॉन्च किया जाएगा। अभिनेत्री कृति सेनन, टी-सीरीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: सहायता शिविर में 283 दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण