लोहाघाट: 28 सितंबर से लापता युवक की लाश बरामद, हत्या की आशंका

लोहाघाट: 28 सितंबर से लापता युवक की लाश बरामद, हत्या की आशंका

लोहाघाट, अमृत विचार। बिसारी गांव के युवक की लाश पुलिस ने पाटी से बरामद की है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जैसे ही ग्रामीणों को युवक के लाश मिलने की खबर मिली तो वह भड़क गए और हिरासत में लिए …

लोहाघाट, अमृत विचार। बिसारी गांव के युवक की लाश पुलिस ने पाटी से बरामद की है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जैसे ही ग्रामीणों को युवक के लाश मिलने की खबर मिली तो वह भड़क गए और हिरासत में लिए गए लोगों पीट दिया।

जानकारी के अनुसार पाटी विकास खंड के बिसारी गांव निवासी 28 साल के मोहित पंचैली पुत्र नवीन पंचैली 24 सितंबर से लापता था। शनिवार की सुबह उसका शव पाटी के रामलीला मैदान और वन विभाग कार्यालय के बीच बने एक अवैध टिनसेट से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।

विगत 28 सितंबर को परिजनों ने पाटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से पुलिस मामले को लेकर कुछ लोगों से गहन पूछताछ कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया है। लाश मिलने के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

मोहित अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक की दो बड़ी बहनें हैं। मोहित का शव मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया है। शनिवार को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तीन लोगों पर स्थानीय लोगों ने पुलिस कस्टडी में ही हाथापाई शुरू कर दी। बमुश्किल पुलिस ने तीनों युवकों को बचाया। आशंका है जताई जा रही है कि जुए के पैसों को लेकर उपजे विवाद के बाद युवक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

RaeBarelit: दो दिन के दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, एटम सोलर रूफ प्लांट और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का किया उद्घाटन
बरेली: शादी के 18 दिन बाद दुल्हन हुई विधवा, दूल्हे ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम...परिजनों के उड़े होश
उत्तर प्रदेश की चार हस्तियां 'पद्म श्री' से सम्मानित, कला-साहित्य के क्षेत्र में छोड़ी अनोखी छाप, जानें नाम, सीएम योगी ने भी दी बधाई
Parshuram Jayanti 2025: अक्षय तृतीया पर जन्में परशुराम, जानिए उनके जीवन की अमूल्य बातें
Bareilly: कल से होगी बारिश और चलेंगी तेज हवाएं, गर्मी से मिलेगी राहत
Bareilly: रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों का नहीं हुआ भुगतान, कमिश्नर से मिलकर की मांग