सीतापुर के बिसवां इलाके में शौच करने गए युवक से लूटपाट, केस दर्ज

सीतापुर। बुधवार रात बिसवां इलाके में शौच के लिए निकले युवक से बदमाशों ने लूटपाट की। असलहाधारी बदमाश असलहे के बल पर मोबाइल, नकदी और बाइक छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए मामले में केस दर्ज किया। सीओ बिसवां का कहना है कि कुछ …

सीतापुर। बुधवार रात बिसवां इलाके में शौच के लिए निकले युवक से बदमाशों ने लूटपाट की। असलहाधारी बदमाश असलहे के बल पर मोबाइल, नकदी और बाइक छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए मामले में केस दर्ज किया। सीओ बिसवां का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ हो रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

बिसवां कोतवाली क्षेत्र का कुतूपुर निवासी पप्पू बुधवार रात घर से निकला था। ग्रामीण युवक की मानें तो बाइक सवार गांव के एक छोर पर पहुंचा ही था, कि उसे अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया। शौच के लिए निकले युवक का कहना है कि वो कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उससे हाथापाई शुरू हो गई। असलहे के बल पर पहले उससे बाइक से जबरन उतारा, फिर जेब में रखी 600 रुपये की नकदी और मोबाइल छीन लिया।

बाद में लुटेरे बाइक लेकर फरार हो गए। किसी तरह वो गांव पहुंचा और घटना से परिवार और ग्रामीणों को अवगत कराया। फिर सूचना पुलिस को भी दी गई। रात में ही पुलिस गांव पहुंची, तब तक बदमाश इलाके से भाग चुके थे। सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय का कहना है कि युवक के बयान दर्ज करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। बिसवां कोतवाली पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: युवक को मारपीट के मामले में 15 पर केस दर्ज