पीलीभीत: पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जताया विरोध

अमृत विचार, पीलीभीत। पिछले कई माह से व्यापारियों के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों और उनका समाधान न होने के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन पहुंचकर कड़ा विरोध जताया। पुलिस लाइन में एकत्रित व्यापारियों ने एसपी दिनेश कुमार पी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि चार …

अमृत विचार, पीलीभीत। पिछले कई माह से व्यापारियों के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों और उनका समाधान न होने के विरोध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन पहुंचकर कड़ा विरोध जताया। पुलिस लाइन में एकत्रित व्यापारियों ने एसपी दिनेश कुमार पी को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि चार दिन पहले व्यापारी प्रदीप वर्मा के साथ हुई ठगी में आरोपी को नामजद कर रिपोर्ट तो दर्ज की गई लेकिन आरोपी से कोई पूछताछ नहीं की गई। यह कार्यप्रणाली पुलिस की लापरवाही और उदासीनता दर्शाती है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों में समर्पित एक राष्ट्रव्यापी संगठन है। विगत कई माह से व्यापारियों के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों और पुलिस की उदासीन रवैए की हम सभी व्यापारी संयुक्त रूप से कड़ी निंदा करते हैं। साथ ही कहा कि अभी तक व्यापारी पवन गोयल हत्याकांड का भी कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

कई माह से व्यापारियों की दुकानों पर लगातार ताले तोड़ने व चोरियों की घटनाएं हो रही हैं। जिनका पर्दाफाश करने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, प्रियांश अग्रवाल, माणिक मित्तल, माधव गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, हर्षल सिंह, सुमित गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, विजय यादव, विवेक अग्रवाल, उज्जवल वर्मा, गौरव अग्रवाल, सोनी महातिया, हैप्पी गुप्ता, दीप अग्रवाल, सुमित जैसवार, शिवेश अग्रवाल, अमरीश, शुभम गुप्ता, राहुल गंगवार, राम बाबू, हिमांशु जैसवार, आकाश सिन्हा, राजेश अग्रवाल, अजय सिंह, अभीनेब सिंह, अरुण मिश्रा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पीलीभीत: डीएम के तेवर तल्ख, 28 बाबुओं के बदल दिए पटल