ब्रेकिंग: नरेश उत्तम को फिर मिली प्रदेश अध्यक्ष की कमान, अखिलेश बोले…

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी का नौवां राज्य सम्मेलन बुधवार को रमाबाई स्थल पर शुरु हुआ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तिरंगा फहरा कर सम्मेलन का आगाज किया। इस दारौन उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरु की, उन्होंने कहा केवल नरेश उत्तम का ही नाम सामने आया है। जिसके बाद नरेश उत्तम को …
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी का नौवां राज्य सम्मेलन बुधवार को रमाबाई स्थल पर शुरु हुआ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तिरंगा फहरा कर सम्मेलन का आगाज किया। इस दारौन उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरु की, उन्होंने कहा केवल नरेश उत्तम का ही नाम सामने आया है। जिसके बाद नरेश उत्तम को फिर से सपा के प्रदेश अध्यक्ष की बागडोर थमाई गई। सपा सुप्रीमो ने नरेश उत्तम को बधाई देते हुए कहा कि यह लड़ाई बड़ी है। समाज मे बांटने वाली ताकतों का सत्ता से बाहर करेंगे। 2019 में हम बहुजन की ताकत को साथ लिया। जो भी त्याग करना था हमने किया। भाजपा को हराने के लिये। जो लोग सत्ता में है वह चीज का दुरुपयोग करते है।
समाज बांटने वालों को सत्ता से बाहर करना एक मात्र लक्ष्य- अखिलेश
सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्मेलन समारोह में कहा कि यहां आए हमारे साथी सामाजवादी आंदोलन को आगे बढाने का काम करेंगे। लखनऊ शहर का इतिहास समाज को समय -समय दिशा दिखाने का रहा है।
अखिलेश यादव ने मंच से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा की प्रसंशा करते हुए कहा कि मेरा सपना प्रधानमंत्री बनने का नहीं है बल्कि सामाज को बांटने का काम करने वाली ताकतों को सत्ता से निकाल बाहर करने का है। यह लड़ाई बड़ी है। जो लोग सामाज को बांटने के खिलाफ है उन्हें एक मंच पर साथ आना होगा।
साल 2019 व 22 में जिस तरह सामाजवादी ने काम किया उससे यह साबित हो गया कि समाजवादी ही बीजेपी को हरा सकते हैं। साल 2019 में सामाजवादियों ने बाबा साहब के विचारों व सिद्धांतों के साथ बीजेपी से टकराने का काम किया। सपा की सरकार जब थी उस समय जो काम हुआ, उसने प्रदेश व देश मे उदहारण पेश किया। मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार फेल है। आज रोजगार का संकट है। संविधान में बहुजनों को जो अधिकारी मिला है, वह सरकार छीनना चाहती है।
यह भी पढ़ें…लखनऊ: सपा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कल, अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया होगी संपन्न