तेल की कीमत भारत की कमर तोड़ रही, अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

वॉशिंगटन। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ में एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि तेल की कीमत भारत की कमर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं। यह हमारी बड़ी चिंता है। वहीं, उन्होंने क्वाड का जिक्र कर कहा, यह बहुत …

वॉशिंगटन। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ में एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि तेल की कीमत भारत की कमर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं। यह हमारी बड़ी चिंता है। वहीं, उन्होंने क्वाड का जिक्र कर कहा, यह बहुत अच्छा काम कर रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर की गई टिप्पणी यह युद्ध का युग नहीं है को दोहराते हुए कहा कि अमेरिका इससे पूरी तरह सहमत है। ब्लिंकन ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा मैं उसपर जोर देना चाहूंगा, मुझे लगता है उन्होंने बिलकुल सही कहा कि…यह युग किसका है। यूक्रेन संघर्ष पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह विवाद किसी के हित में नहीं है। आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका बातचीत है। मैं अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिए गए मजबूत सहयोग की सराहना करता हूं। आज की बैठक में हमने अपने राजनीतिक समन्वय, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग पर आकलन का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की।

संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दुनिया में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। लोगों के सामने आने वाली हर वैश्विक चुनौती का समाधान करना महत्वपूर्ण है। आज की बैठक और पिछली रात की रात्रिभोज में हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के तरीकों के बारे में बात की।

ये भी पढ़ें : क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के प्रधानमंत्री, छोटे बेटे को बनाया रक्षा मंत्री

ताजा समाचार

रामपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
बहराइच: पूर्व प्रधान पुत्र को गोली मारने वाले आरोपी मृत्युंजय को श्रावस्ती पुलिस ने भेजा जेल
संसदीय समिति ने कई राज्यों में जिला खनिज फाउंडेशन कोष के ‘अन्यत्र’ इस्तेमाल पर जताई चिंता, जानें क्या कहा...
शाहजहांपुर: महिला की मौत, परिवार की गरीबी के कारण चंदे से हुआ अंतिम संस्कार
ट्रंप के टैरिफ ने बाजार में बढ़ाई टेंशन, बीएसई और निफ्टी के शेयर धड़ाम से गिरे, RBI के ब्यार दर देगा मार्केट को नई दिशा, जानें पूरी डिटेल
Bareilly: बहनों को एक दूसरे से हुआ इश्क, अब कर दिया ऐसा कांड...मामला पहुचा SSP के पास