तेल की कीमत भारत की कमर तोड़ रही, अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान
वॉशिंगटन। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ में एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि तेल की कीमत भारत की कमर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं। यह हमारी बड़ी चिंता है। वहीं, उन्होंने क्वाड का जिक्र कर कहा, यह बहुत …
वॉशिंगटन। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ में एक संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि तेल की कीमत भारत की कमर तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं। यह हमारी बड़ी चिंता है। वहीं, उन्होंने क्वाड का जिक्र कर कहा, यह बहुत अच्छा काम कर रहा है।
Appreciated meeting with senior members of US Congress who are committed to strengthening our partnership.
Apprised them of recent progress in our cooperation. @RepBera @ChrisCoons @MarkWarner @RepMcNerney @ossoff pic.twitter.com/1Ijo4qtyOL
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 28, 2022
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर की गई टिप्पणी यह युद्ध का युग नहीं है को दोहराते हुए कहा कि अमेरिका इससे पूरी तरह सहमत है। ब्लिंकन ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा मैं उसपर जोर देना चाहूंगा, मुझे लगता है उन्होंने बिलकुल सही कहा कि…यह युग किसका है। यूक्रेन संघर्ष पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि यह विवाद किसी के हित में नहीं है। आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका बातचीत है। मैं अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिए गए मजबूत सहयोग की सराहना करता हूं। आज की बैठक में हमने अपने राजनीतिक समन्वय, महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर सहयोग पर आकलन का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की।
Participated at the @USIBC executive roundtable this afternoon in Washington DC.
The bullish sentiment on India was on clear display.Shared the conviction that stronger business links will further galvanize our relationship.
Thank @NishaBiswal and @USAmbKeshap for organizing. pic.twitter.com/1nukBh3x6R
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) September 27, 2022
संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी दुनिया में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। लोगों के सामने आने वाली हर वैश्विक चुनौती का समाधान करना महत्वपूर्ण है। आज की बैठक और पिछली रात की रात्रिभोज में हमने अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के तरीकों के बारे में बात की।
ये भी पढ़ें : क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बने सऊदी अरब के प्रधानमंत्री, छोटे बेटे को बनाया रक्षा मंत्री