अयोध्या: योगी का मंदिर बनवाने वाले को ढूंढ रही पुलिस, पिता ने कहा…

अमृत विचार, अयोध्या। सोहावल तहसील के कल्याण भदरसा गांव में योगी का मंदिर बनवाने वाला प्रभाकर मौर्य रोजाना नए विवादों से घिरता जा रहा है। रविवार से उसे ढूंढ रही पुलिस को वह तीसरे दिन भी नहीं मिला। इतना ही नहीं मंगलवार को मीडिया को बुला कर खुद गायब हो गया। इसी बीच चौंकाने वाला …

अमृत विचार, अयोध्या। सोहावल तहसील के कल्याण भदरसा गांव में योगी का मंदिर बनवाने वाला प्रभाकर मौर्य रोजाना नए विवादों से घिरता जा रहा है। रविवार से उसे ढूंढ रही पुलिस को वह तीसरे दिन भी नहीं मिला। इतना ही नहीं मंगलवार को मीडिया को बुला कर खुद गायब हो गया। इसी बीच चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है कि पिता ने खुद स्वीकारा है कि पुत्र ने मंदिर बनवा मूर्ति लगा गलत कृत्य किया है। इसकी पुष्टि पुलिस ने की है।

बता दे कि अयोध्या से 25 किलोमीटर दूरी पर अयोध्या प्रयागराज हाईवे के किनारे मौर्य का पुरवा कल्याण भदरसा में खुद को गायक बताने वाले प्रभाकर मौर्य ने योगी मंदिर बना योगी जी की मूर्ति लगा दी थी। इसी बीच सगे चाचा रामनाथ मौर्य ने 20 सितंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर भूमि कब्जाने की नियत से मंदिर का निर्माण कराने की शिकायत की थी। इसी दौरान रविवार को रहस्यमय ढंग से मंदिर निर्माता व मूर्ति दोनों गायब हो गई।

मामला सुर्खियों में आने के बाद रविवार को कानूनगो व लेखपाल मौके पर पहुंचे और जमीन की थोड़ी बहुत नपाई – जोखाई कर लौट गए। तब से अब तक तहसील प्रशासन भी हाथ बांध कर बैठ गया है। इसी बीच खुद को घिरता पाकर प्रभाकर मौर्य ने मंगलवार को दस बजे अपनी बात कहने के लिए मीडिया को बुलाया। मीडिया के लोग वहां पहुंचे तो प्रभाकर नहीं मिले और उनका फोन भी बंद रहा। पूछे जाने पर उनके भाई शिवजीत मौर्या ने बताया प्रभाकर रविवार से घर नहीं आए हैं। उसने कुछ शिकायतों का पत्र देते हुए बताया कि भईया ने यही देने को कहा है। जिस पर मीडिया के लोगों ने नाराजगी जताई। वहीं गांव के श्यामलाल मौर्या सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रभाकर मौर्या शाम को घर आता है और रात भर रहता है। भोर में फिर घर से चला जाता है।

कृषि विश्वविद्यालय की एक चौथाई भूमि पर है अवैध कब्जा

राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार कल्याण भदरसा गांव में कृषि विश्वविद्यालय की एक चौथाई भूमि पर अवैध कब्जा है। योगी मंदिर से सटी सरकारी भूमि का रकबा गाटा संख्या 32 व 36 का क्षेत्रफल करीब 40 बीघा है। सूत्रों के अनुसार करीब दस बीघे पर सात से आठ लोगों का अवैध कब्जा है। जिसमें कुछ पर खेती तो कुछ ने मकान बनवा रखा है। जिसे लेकर राजस्व विभाग और कृषि विश्वविद्यालय दोनों खामोशी साधे हुए हैं। एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव भी अब जांच में टाल-मटोल कर रहे हैं। स्वयं को किसान सम्मान निधि के सत्यापन में व्यस्त बताते हुए कहा कि जो होगा 30 सितम्बर के बाद करा पायेंगे। जबकि वह पहले प्रभाकर के न मिलने की बात कह रहे थे। जबकि शिकायतकर्ता व उसके भाई के रहते पैमाइश प्रक्रिया की जा सकती है।

एसओ ने कहा पिता ने स्वीकारा बेटे ने गलत किया

पूरे मामले में मंगलवार को पुलिस मुखर हुई। एसओ पूराकलंदर राजेश सिंह ने बताया कि प्रभाकर के पिता को बुला कर उसके बारे में पूछताछ की गई थी। तब जगन्नाथ मौर्य ने उनसे कहा कि बेटे ने मंदिर बनवा और मूर्ति रख गलत किया। एसओ ने बताया कि पिता ने उनसे कहा कि जीवित की मूर्ति रखना और पूजा करना उचित नहीं है। श्री सिंह ने बताया कि रविवार से प्रभाकर की लोकेशन ट्रेस की जा रही है मिल नहीं रहा है। मिलते ही पूछताछ की जायेगी।

ताजा समाचार

मैं नसीम सोलंकी प्रतिज्ञा करती हूं..., सीसामऊ विधायक ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
छात्र को अगवा कर मांगी फिरौती, फिर कर दी हत्या, पुलिस गिरफ्त में आरोपी 
टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 16 में साझा किया मजेदार-यादगार पल
कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक