सुल्तानपुर: नहर में नहाते समय डूबने से युवक की मौत

कूरेभार/सुल्तानपुर। शारदा सहायक खंड 16 की डबल नहर में दो दिन पहले एक युवक नहाते समय अचानक डूब गया। धनपतगंज पुलिस गोताखोर लगाकर युवक की तलाश में जुटी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दो दिन बाद मंगलवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव के पास नहर में युवक का शव बरामद हुआ। मंगलवार की दोपहर …

कूरेभार/सुल्तानपुर। शारदा सहायक खंड 16 की डबल नहर में दो दिन पहले एक युवक नहाते समय अचानक डूब गया। धनपतगंज पुलिस गोताखोर लगाकर युवक की तलाश में जुटी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। दो दिन बाद मंगलवार को कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव के पास नहर में युवक का शव बरामद हुआ।

मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे कूरेभार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास सहरी गांव के बगल शारदा सहायक खण्ड 16 की डबल नहर में एक युवक का शव दिखाई पड़ा। ग्रामिणों ने शव मिलने की सूचना कूरेभार पुलिस को दी।

कूरेभार थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने धनपतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय को शव मिलने की जानकारी दी। उधर दो दिन पूर्व नहर में युवक खो जाने के बाद परिवारजन, एसडीआरएफ के दरोगा मेराज हुसैन अपनी टीम के साथ नहर में शव की तलाश कर रहे थे। धनपतगंज पुलिस ने एसडीआरएफ को शव मिलने की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिवारजनों के साथ एसडीआरएफ टीम व कूरेभार पुलिस के साथ मिलकर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की पहचान विजय कुमार (40) पुत्र राम बहोर निवासी हरौरा बाज़ार थाना धनपतगंज के रूप् में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर युवती के साथ की थी शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार