मुरादाबाद : अब किन्नर भी ले सकेंगे योजनाओं का लाभ, जारी होगी यूनिक आईडी
मुरादाबाद,अमृत विचार। अब किन्नर भी सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन ले सकते हैं। उन्हें समाज कल्याण विभाग में जाकर नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जागरूकता के अभाव में अब तक मात्र दो किन्नरों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। इनका आईडी कार्ड जारी किया गया। जबकि, जिले में 15000 से अधिक किन्नर …
मुरादाबाद,अमृत विचार। अब किन्नर भी सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन ले सकते हैं। उन्हें समाज कल्याण विभाग में जाकर नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जागरूकता के अभाव में अब तक मात्र दो किन्नरों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। इनका आईडी कार्ड जारी किया गया। जबकि, जिले में 15000 से अधिक किन्नर हैं।
जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने समाज कल्याण अधिकारी को जागरूक कराने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार हर तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचे के लिए प्रयासरत है। अगस्त माह में किन्नरों की समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा किन्नर बोर्ड का गठन करते हुए सभी जिलों को किन्नरों के पहचान पत्र जारी कराने के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा किन्नरों की पहचान पत्र बनाने का काम शुरू हो गया है।
नेशनल ट्रांसजेंडर पोर्टल पर पंजीकरण का उद्देश्य किन्नरों की सही संख्या का पता लगाना है। जिससे उनके लिए योजनाएं शुरू की जा सकें और उन्हें सही तरीके से लागू किया जा सके। फिलहाल, आईडी कार्ड के माध्यम से किन्नर योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। -मो. मुश्ताक अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कोटा में पढ़ने गए और बन गए बंटी-बबली, सेवानिवृत्त कर्नल से की 27,16000 लाख रुपये की धोखाधड़ी