अयोध्या: पीएम मोदी कर सकते हैं लता चौक का वर्चुअल उद्घाटन, मंगेशकर परिवार भी रहेगा मौजूद

अयोध्या, अमृत विचार। भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम से बने चौक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को वर्चुअली उद्घाटन कर सकते हैं। यहां कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में लता मंगेशकर की बहन ऊषा मंगेशकर समेत उनके परिवार के 10 से भी अधिक लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण …

अयोध्या, अमृत विचार। भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम से बने चौक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को वर्चुअली उद्घाटन कर सकते हैं। यहां कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में लता मंगेशकर की बहन ऊषा मंगेशकर समेत उनके परिवार के 10 से भी अधिक लोगों को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया है।

आगामी बुधवार को लता मंगेशकर का जन्मदिन है। इस अवसर पर नया घाट स्थित लता चौक का उद्घाटन होना है। संस्कृति विभाग की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पद्मश्री शुमा घोष लता मंगेशकर के गीतों को अपनी आवाज देंगी। इस दौरान जिला प्रशासन के सहयोग से एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने लता मंगेशकर की बहन ऊषा मंगेशकर से मुलाकात कर उन्हें उद्घाटन अवसर पर अयोध्या आने का निमंत्रण दिया है। साहित्यकार यतींद्र मिश्र ने बताया कि लता मंगेश्कर चौक के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर स्व. लता मंगेश्कर की बहन उषा मंगेश्कर व सूबे के मुख्यमंत्री योगी को निमंत्रण भेजा गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान लता मंगेश्कर से संबंधित प्रदर्शनी के साथ लघु फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी व प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने चौक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और संबंधित अधिकारियों को निश्चित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें-हरदोई: कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट हुई दर्ज, पत्नी ने की एसपी से की शिकायत