सीतापुर: मुख्य बाजार में मंदिर की छत ढही, दो घायल

सीतापुर, अमृत विचार। इमलिया सुल्तानपुर इलाके की मुख्य बाजार में मंदिर के निर्माणाधीन एक हिस्से की छत गिर गई। अचानक हुए हादसे में बाजार में मौजूद दो ग्रामीण घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बताते हैं कि इमलिया स्थित बाजार के एक हिस्से पर मंदिर बना हुआ। यहीं बाजार …

सीतापुर, अमृत विचार। इमलिया सुल्तानपुर इलाके की मुख्य बाजार में मंदिर के निर्माणाधीन एक हिस्से की छत गिर गई। अचानक हुए हादसे में बाजार में मौजूद दो ग्रामीण घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बताते हैं कि इमलिया स्थित बाजार के एक हिस्से पर मंदिर बना हुआ। यहीं बाजार लगी थी। हाट बाजार में ग्रामीण सामान खरीदने आए थे, दो लोग निर्माणाधीन हिस्से के नीचे खड़े हो गए। तभी छत भरभराकर गिर पड़ी और इलाके का सिमरहन निवासी 25 वर्षीय अंकित और झबरी गांव का पचास वर्षीय इन्द्रपाल चपेट में आ गया।

छत ढहने पर मलबे में ग्रामीणों को दबा देख बाजार में अफरातफरी मच गई। किसी तरह मलबे से दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल लाए जाने पर दोनों का उपचार हो रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-रायबरेली: दो स्थानों पर चोरों ने लगाई नकब , लाखों का माल किया पार

ताजा समाचार