मुरादाबाद : ‘हमारे सभी प्रतिनिधि व्यस्त हैं’, टोल फ्री नंबर पर बुजुर्गों की समस्या का समाधान नहीं

मुरादाबाद : ‘हमारे सभी प्रतिनिधि व्यस्त हैं’, टोल फ्री नंबर पर बुजुर्गों की समस्या का समाधान नहीं

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुजुर्गों की सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 14567 खुद ही व्यस्त है। ऐसे में दूरदराज गांवों से बुजुर्ग विभाग के चक्कर काट रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी मुहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि जिले में कुल 45, 442 वृद्धजनों को पेंशन मिल रही है। वृद्धावस्था पेंशन के 30129 खातों तक …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुजुर्गों की सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर 14567 खुद ही व्यस्त है। ऐसे में दूरदराज गांवों से बुजुर्ग विभाग के चक्कर काट रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी मुहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि जिले में कुल 45, 442 वृद्धजनों को पेंशन मिल रही है। वृद्धावस्था पेंशन के 30129 खातों तक पेंशन भेजने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वृद्धजन को दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 14567 पर वह कॉल करके समस्या बता सकते हैं।

सोमवार को भीकनपुर से पहुंचे सुनील ने बताया कि वह चौथी बार आधार और बैंक की पासबुक की फोटो जमा करने यहां आया है। मार्च के बाद से पेंशन नहीं मिल रही। बताया कि पैरों की दर्द की वजह से चल नहीं पाते। पीड़ित की शिकायत पर अमृत विचार की टीम ने हेल्पलाइन नंबर की पड़ताल की तो नंबर तो लग गया, लेकिन सिर्फ ‘हमारे सभी प्रतिनिधि व्यस्त हैं’ का संदेश सुनाकर फोन कट गया।

समाज कल्याण अधिकारी ने कर्मियों को लगाई फटकार
जिले में पेंशन के लाभार्थियों का आधार लिंक कराने का काम चल रहा है। ऐसे में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने समाज कल्याण विभाग को ब्लॉकों में शिविर लगाकर शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आधार लिंक कराने के निर्देश दिए है। सोमवार को बिना प्रचार-प्रसार के कैंप लगाने कांठ में कैंप लगाने जा रहे कर्मियों को समाज कल्याण अधिकारी मो. मुश्ताक अहमद ने जमकर फटकर लगाई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पूर्व महिला पदाधिकारी ने भाकियू नेता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी से की शिकायत

ताजा समाचार