मनी लॉन्ड्रिंग मामले में EOW दफ्तर पहुंची जैकलीन फर्नांडीज, पांच दिन में दूसरी बार की पूछताछ
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से सोमवार को फिर पूछताछ की। बता दें, जैकलीन से पांच दिन में आज दूसरी बार पूछताछ की गई। जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर …
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से सोमवार को फिर पूछताछ की।
बता दें, जैकलीन से पांच दिन में आज दूसरी बार पूछताछ की गई। जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। वहीं पिछले साल पिछले साल उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने भी तलब किया था।
यह भी पढ़ें- MMS कांड: तीन आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया