बंगाल: नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, इस चुनाव में BJP की बड़ी जीत
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। जहां बीजेपी ने नंदीग्राम में एक सहकारी निकाय चुनाव में 12 में से 11 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है। बता दें कि नंदीग्राम तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। यहां 2021 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने …
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। जहां बीजेपी ने नंदीग्राम में एक सहकारी निकाय चुनाव में 12 में से 11 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है। बता दें कि नंदीग्राम तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। यहां 2021 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया था।
यह विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी का निर्वाचन क्षेत्र है। जिले के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने भेकुटिया समबेय कृषि समिति की 12 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की है, वहीं एक सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में गई है। यह चुनाव रविवार को हुआ था और इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं थीं।
पिछले महीने नंदीग्राम के दूसरे हिस्से में तृणमूल ने बड़ी जीत हासिल की थी। तृणमूल ने नंदीग्राम-2 ब्लॉक में 51, और सीपीएम ने एक सीट जीती थी लेकिन बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी। ममता बनर्जी की पार्टी ने कोंटाई और सिंगूर में भी बड़ी जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें- तो क्या CM भगवंत मान फिर हो गए टल्ली! लुफ्थांसा फ्लाइट से उतारा, सुखबीर सिंह बादल ने किया ये ट्वीट