लखनऊ : स्विफ्ट डिजायर कार में लगी आग

अमृत विचार, लखनऊ। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के गंगागंज स्थित सुल्तानपुर रोड पर उस वक्त राहगीरों में हड़कम्प मच गया। जब अचानक से एक स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण आग लग गई। कार को जलता देखकर राहगीरों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। जानकारी पर पहुंचे फायर फाइटर ने फौरन …

अमृत विचार, लखनऊ। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के गंगागंज स्थित सुल्तानपुर रोड पर उस वक्त राहगीरों में हड़कम्प मच गया। जब अचानक से एक स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण आग लग गई। कार को जलता देखकर राहगीरों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। जानकारी पर पहुंचे फायर फाइटर ने फौरन आग पर काबू पाया लिया। हालांकि, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

बता दें कि गोसाईंगज थानाक्षेत्र रतियामऊ निवासी अनुज सपरिवार कार से काशी विश्वनाथ की यात्रा पर जा रहे थे। शनिवार की सुबह करीब सात बजे सुल्तानपुर रोड के किनारे अपने मूल निवास भदुआ पुहंचे। इसी बीच कार में आग लग गई। हादसे के कार में उनकी पत्नी शांति भी सवार थी। कार में बैठे लोगों ने फौरन बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

जब राहगीरों की नजर कार पर पड़ी तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पीड़ित ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलवाया। इसके बाद फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया है। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : शराब ठेके में लगी आग, हजारों माल जलकर राख

ताजा समाचार