लखनऊ: बारिश में बरतें सावधानी, जरूरी होने पर ही निकलें, डीएम ने जारी की एडवाइजरी
अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। 15 सितंबर की रात से लगातार हो रही बारिश को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि शनिवार तक भारी वर्षा होने की संभावना है। इसलिए लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से …
अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। 15 सितंबर की रात से लगातार हो रही बारिश को लेकर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि शनिवार तक भारी वर्षा होने की संभावना है। इसलिए लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें और जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।
भीड़-भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले स्थानों में जाने से बचे। खुले सीवर, बिजली के तार व खंभे से दूर रहें। खासकर बच्चों का ध्यान रखें। सभी सरकारी व इमरजेंसी सेवाओं के कार्यालय खुले रहेंगे। निजी कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष/सक्षम अधिकारी अपने स्तर से अवकाश घोषित करेंगे। बारिश से जलभराव, पेड़, बिजली व मकान गिरना, किसी तरह की समस्या या दुर्घटना होने पर कंट्रोल रूम पर जानकारी दें। मंडलायुक्त लखनऊ डाॅ. रोशन जैकब ने भी ट्रोल फ्री नंबरों पर सूचना देने को कहा है।
नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर
- – 9151055671
- – 9151055672
- – 9151055673
टोलफ्री : 1533
विद्युत् ब्रेकडाउन आदि के लिए : 1912
- आकस्मिक चिकित्सीय सेवा : 0522 2622080 (सीएमओ कंट्रोल रूम)
- अन्य समस्या के लिए इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर : 0522 4523000
स्वास्थ का भी रखें ख्याल
जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे मौसम में बच्चे व बड़े सभी को स्वास्थ्य का भी ध्यान देना है। पानी उबाल कर पिएं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें। किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कंट्रोल रूम पर सम्पर्क करें।
हाई अलर्ट पर सभी सरकारी अस्पताल
बारिश को देखते हुए सभी राजकीय चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी हाई अलर्ट पर रहेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके व जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था चिकित्सालयों पर की जाएगी। इसके इंतजाम कर लिए जाएं। आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर रहें। औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी कर ली जाए। इससे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: फाइलेरिया व मलेरिया की दस्तक, डेंगू भी कतार में …बारिश से मच्छर जनित रोगों का बढ़ा खतरा