बहराइच: डेढ़ वर्ष से बच्चों को मिल रही खिचड़ी और तहरी, सवाल करने पर मिलने लगी सजा

बहराइच: डेढ़ वर्ष से बच्चों को मिल रही खिचड़ी और तहरी, सवाल करने पर मिलने लगी सजा

बहराइच। तेजवापुर विकास खंड के सांविलियन विद्यालय में तैनात रसोइयों ने इंचार्ज शिक्षिका से डेढ़ वर्ष से मिड डे मिल में तहरी और खिचड़ी बनने का सवाल किया तो सभी को सजा मिलने लगी। पांच रसोइयों को ग्राम प्रधान के घर से सिलेंडर लाने का हुक्म दिया। साथ ही सभी का हस्ताक्षर भी नहीं बनवाया …

बहराइच। तेजवापुर विकास खंड के सांविलियन विद्यालय में तैनात रसोइयों ने इंचार्ज शिक्षिका से डेढ़ वर्ष से मिड डे मिल में तहरी और खिचड़ी बनने का सवाल किया तो सभी को सजा मिलने लगी। पांच रसोइयों को ग्राम प्रधान के घर से सिलेंडर लाने का हुक्म दिया। साथ ही सभी का हस्ताक्षर भी नहीं बनवाया जा रहा है। इससे रसोइया परेशान हैं। सभी ने डीएम और बीएसए को पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है।

तेजवापुर विकास खंड सरैया में सांविलियन विद्यालय संचालित है। जिसकी इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सोनी बहेलिया हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अवयक्त राम तिवारी को रसोइया ने पत्र भेजा है। रसोइया सुनीता पत्नी स्वर्गीय संत राम, रामकला, माया देवी, सुनीता और राधिका की तैनाती है। सभी रसोइयों का कहना है कि विद्यालय में डेढ़ वर्ष से बच्चों को खिचड़ी और तहरी दिया जा रहा है।

जब सभी ने मिलकर इसका विरोध प्रधानाध्यापक से किया तो प्रधानाचार्य नाराज हो गईं। उन्होंने ग्राम प्रधान पति पीयूष त्रिपाठी को मामले की जानकारी दी। अब प्रधान पति पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित घर से सिलेंडर और मिड डे मिल का अन्य सामान लाने की बात कही। जबकि पैदल महिलाएं ग्राम प्रधान पति के डर तक जाने को विवश कर रहे हैं।

साथ ही राजिसटर में हाजिरी का अंकन नहीं कर रहे हैं न ही हस्ताक्षर करवा रहे हैं। इस पर परेशान महिलाओं ने डीएम और बीएसए से न्याय लगाई है। सभी का कहना है कि जांच में यदि प्रधान और मास्टर गलत हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाए। अगर हम सभी गलत हैं तो मेरे विरुद्ध कार्यवाई करें। सभी ने ग्रामीणों से बयान के बाद कार्यवाई की मांग की है। दौरान अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-ओपन जिम एवं मिड डे मिल शेड स्थापित करने में लापरवाही बरतने पर जिले के 15 सचिवों को नोटिस