सवाल करने पर

बहराइच: डेढ़ वर्ष से बच्चों को मिल रही खिचड़ी और तहरी, सवाल करने पर मिलने लगी सजा

बहराइच। तेजवापुर विकास खंड के सांविलियन विद्यालय में तैनात रसोइयों ने इंचार्ज शिक्षिका से डेढ़ वर्ष से मिड डे मिल में तहरी और खिचड़ी बनने का सवाल किया तो सभी को सजा मिलने लगी। पांच रसोइयों को ग्राम प्रधान के घर से सिलेंडर लाने का हुक्म दिया। साथ ही सभी का हस्ताक्षर भी नहीं बनवाया …
उत्तर प्रदेश  बहराइच