देहरादून: मालदेवता में फंसे पांच युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
देहरादून, अमृत विचार। मालदेवता में देर रात नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान पांच युवक नदी में ही टापू पर फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित निकाल दिया है। सोमवार देर रात सिटी कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को कुछ युवकों के नदी में …
देहरादून, अमृत विचार। मालदेवता में देर रात नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान पांच युवक नदी में ही टापू पर फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को रेस्क्यू कर नदी से सुरक्षित निकाल दिया है।
सोमवार देर रात सिटी कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को कुछ युवकों के नदी में फंसे होने की सूचना मिली थी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो वहां पांच युवक टापू पर फंसे थे।
उन्होंने बताया कि गौतम कुमार पुत्र रामकिशन (37), निवासी- ईश्वर विहार, रायपुर देहरादून, कोशिन्द्र पुत्र बलजीत सिंह (23) हाल निवासी मंदाकिनी विहार, रायपुर, प्रवीण सिंह पुत्र सोमपाल (28) निकट रायपुर थाना काली मंदिर, देहरादून, सोकिम कुमार पुत्र सोमपाल (30)] मनोज कुमार पुत्र सोमपाल (23) मालदेवता नदी के पास पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान वे नदी में भी चले गए। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ और वे वहीं फंस गए।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आरक्षी सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने रस्सी के सहारे युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया।