रायबरेली: भाजपा विधायक ने कहा- बिजली समस्या के कारण बढ़ रहा जनाक्रोश
रायबरेली। सलोन विधान सभा से भाजपा के विधायक अशोक कुमार ने बिजली समस्या पर बड़ी बात कही है। बिजली कटौती से परेशान आम जनमानस का दर्द अब नेताओं को परेशान कर रहा है। भाजपा के विधायक ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि बिजली के कारण जनाक्रोश दिनों दिन बढ़ता …
रायबरेली। सलोन विधान सभा से भाजपा के विधायक अशोक कुमार ने बिजली समस्या पर बड़ी बात कही है। बिजली कटौती से परेशान आम जनमानस का दर्द अब नेताओं को परेशान कर रहा है। भाजपा के विधायक ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कहा है कि बिजली के कारण जनाक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता को भेजे गए पत्र ने भाजपा विधायक ने कहा है कि सरकार ने 18 घंटे गांवों को बिजली देने का शेड्यूल तय किया है। किंतु गांवों को बमुश्किल आठ से दस घंटा ही बिजली मिल रही है। विधायक ने लिखा है कि कम बिजली मिलने के करण आम जनमानस में भयानक रोष है और यह रोष दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। विधायक मांग की है कि क्षेत्र के उपकेंद्रों को उच्चीकृत करके जर्जर बिजली तारों को दुरुस्त किया जाए। इस संबंध में जिला स्तर से अगस्त महीने में पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: भाजपा विधायक के जनसम्पर्क कार्यालय में पहुंचा अजगर, जान बचाकर भागे कार्यकर्ता