रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया
कानपुर, अमृत विचार। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को हरा दिया। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने छह विकेट रहते मैच जीत लिया। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 98 …
कानपुर, अमृत विचार। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को हरा दिया। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने छह विकेट रहते मैच जीत लिया। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 98 रन ही बनाए। जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान ड्वेन स्मिथ के 51 रन और किर्क एडवर्ड्स के नाबाद 22 रन की बदौलत 15.2 ओवरों में छह विकेट से मैच जीत लिया।
सीरीज का दूसरा मैच ग्रीन पार्क में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू हुआ। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने नजमुस सदत और नजीमुद्दीन क्रीज पर आए। बांग्लादेश की शुरुआत खराब हुई और दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही नजीमुद्दीन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 2 रन के स्कोर पर सेनटोकी की गेंद पर वह डेव मोहम्मद को कैच थमा बैठे । फर्स्ट डाउन के लिए तुषार इमरान उतरे और वह भी वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के आगे जूझते दिखे। टीम के स्कोरबोर्ड पर 4 रन लगे थे कि 2.2 ओवर में बांग्लादेश की टीम को नजमुस सदत के रूप में एक और झटका लगा। सुलेमान बेन ने उन्हें रन आउट कर दिया। सदत ने तीन रन ही बनाए।
इसके बाद पारी को आगे बढ़ाने आफताब अहमद आए। उन्होंने बांग्लादेश की ओर से पहला चौका मारा। बांग्लादेश के 20 रन ही बने थे इसी दौरान 6.3 गेंद पर वेस्टंडीज के तुषार इमरान को मार्लोन इयान ब्लैक ने आउट कर दिया। तुषार तेजी से खेलने के चक्कर में कर्क एडवर्ड्स को कैंच थमा बैठे। तीन विकेट के बाद बांग्लादेश के आलोक कपाली ने पारी संभाली और इनिंग का पहला छक्का मारा। टीम का स्कोर 30 रन ही पहुंचा था कि आठवे ओवर की पांचवी गेंद पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिर गया। सुलेमान बेन की गेंद पर आफताब अहमद पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 13 रन बनाए। इसके बाद धीमान घोष ने तेजी से रन बनाए। लेकिन बांग्लादेश के विकेट लगातार गिरते रहे। अब्दुल हसन के 3 मोहम्मद शरीफ के 3 रज्जाक के 13 और धीमान घोष के नाबाद 22 रनों की बदौलत बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवरों में महज 98 रनों पर सिमट गई। वेस्टंडीज की टीम की ओर से कृषमर सांतोकी ने 3 सुलेमान बेन और डेव मोहम्मद ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए।
जवाब में कैरेबियाई टीम की ओर पारी की शुरुआत कप्तान ड्वायन स्मिथ और डेव माहम्मद ने की। टीम के 2.2 ओवरों में 15 रन ही बने थे की डेव मोहम्मद के रूप में वेस्टंडीज को पहला झटका लगा। वह अब्दुर रज्जाक की गेंद पर 5 रन पर पगबाधा आउट हो गए। हालांकि दूसरी छोर पर कप्तान स्मिथ टिके रहे। फर्स्ट उाउन उतरे नरसिंह देवनारायण ने भी ज्यादा देर मैदान में टिक नहीं सके वह 16 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे थे कि डालर महमूद की गेंद पर वह आउट हो गए। इस समय वेस्टइंडीज के स्कोर बोर्ड पर 56 रन लग चुके थे।
तीसरे विकेट पर कप्तान स्मिथ का साथ देने उतरे किर्क एडवर्ड्स ने कई अच्छे शॉट्स मारे। कप्तान ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। स्मिथ ने 42 गेंदों का सामना कर 9 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा किर्क एडवडर्स ने 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 22 रनों की नाबाद पारी खेली। विलियम पर्किंस एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टंडीज ने 15.2 गेंदों में छह विकेट रहते मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की टीम ओर से आलोक कपाली, डोलार महमूद और अब्दुर रज्जाक ने एक-एक विकेट लिया। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिसमार सैंटोकी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज सात रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सुलेमान बेन और डेव महमूद को दो-दो सफलता मिली।
इन तीनों ने बांग्लादेश को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया। बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज धीमान घोष सर्वाधिक नाबाद 22 रन बनाए जबकि हरफनमौला खिलाड़ी आलोक कपाली ने 19 तथा आफताब अहमद और अब्दुर रज्जाक ने 13-13 रनों का योगदान दिया। वेस्टंडीज के डेरेन पॉवल को मैन आफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें –रायबरेली: निजी स्कूल के प्रबंधक पर महिला शिक्षक ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा