बिजनौर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बिजनौर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। शनिवार रात बाइक से मेला देखकर घर लौट रहे एक युवक की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव अम्हेड़ा निवासी कल्याण सिंह का 22 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार उर्फ भूरे बालकिशनपुर चौराहे के निकट बाइक मैकेनिक का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार …

बिजनौर/हल्दौर, अमृत विचार। शनिवार रात बाइक से मेला देखकर घर लौट रहे एक युवक की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव अम्हेड़ा निवासी कल्याण सिंह का 22 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार उर्फ भूरे बालकिशनपुर चौराहे के निकट बाइक मैकेनिक का कार्य करता था।

परिजनों के अनुसार शनिवार की रात करीब दस बजे मोहित कुमार बाइक से होकर हल्दौर में गुदड़ी मेले में गया था। देर रात घर लौटते समय बिजनौर नूरपुर मार्ग स्थित गांव फरीदपुर सधीरन के निकट पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन से उसकी बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक मोहित के भाई भूपेंद्र सिंह ने फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में किसान देगा भाजपा को उत्पीड़न का जवाब: राकेश वर्मा

ताजा समाचार

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना 
Kanpur: सोना नए शिखर पर, लखटकिया बनने चला, मांगलिक आयोजनों के लिए बुकिंग तेज, चांदी भी कर रही कदमताल
वक्फ कानून पर सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला, 7 दिनों के लिए सरकार को दिया समय, जानें क्या कहा?
Kanpur: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा राजकीय पॉलीटेक्निक; राज्य के 147 पॉलीटेक्निक को 84.78 फीसदी अंकों के साथ किया पीछे
Moradabad : पूर्व सांसद गिरीश चंद की बसपा में हुई वापसी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह