पिथौरागढ़: बारिश ने मचाई भारत-नेपाल सीमा में तबाही, कई मकान हुए जलमग्न

पिथौरागढ़, अमृत विचार। कुमाऊं में बारिश ने कहर मचा रखा है। भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में दोनों ही ओर करीब पचास मकान जलमग्न होने की खबर सामने आ रही है। मलबे से काली नदी में झील बन गई है। धारचुला के खोतिला प्रेमनगर में काली नदी में बनी झील की जद में कई घर …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। कुमाऊं में बारिश ने कहर मचा रखा है। भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में दोनों ही ओर करीब पचास मकान जलमग्न होने की खबर सामने आ रही है। मलबे से काली नदी में झील बन गई है। धारचुला के खोतिला प्रेमनगर में काली नदी में बनी झील की जद में कई घर जलमग्न हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों के लापता होने की सूचना भी आ रही है।

कली नदी में बनी झील का कारण नेपाल के लास्कु के पास बादल फटना बताया जा रहा है। जिसके चलते नाले के साथ आए मलबे से काली नदी का प्रवाह प्रभावित हो गया और खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बनने से खोतिला के नदी किनारे स्थित व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए। व्यासनगर के ग्रामीणों में मल्ला खोतिला की तरफ दौड़ लगा दी। एक महिला जान बचाने को मकान की छत पर चली गई, जिसे लापता माना जा रहा था।

इधर काली के रौद्र रुप धारण करने से कई मवेशी इसके भेंट चढ़ गए। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, राजस्व दल, एसडीआरएफ, पुलिस राहत कार्य मे जुटे हैं। हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री खोतिला पहुचाईं जा रही है। फिलहाल बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है।