बरेली: लंपी स्किन रोग से बचाव के लिए और आईं 10 हजार वैक्सीन, टीमें पशुपालकों को घर-घर जाकर कर रहीं जागरूक

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में तेजी से फैल रहे लंपी स्किन रोग पर अंकुश लगाने के लिए पशुपालन विभाग कवायद कर रहा है। रोग की रोकथाम के लिए शासन की ओर से 10 हजार वैक्सीन और भेजी गई हैं। उधर, 21 पशुओं में रोग के लक्षण पाए गए हैं। पशुपालन विभाग की टीमें घर-घर जाकर पशुपालकों को …

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश में तेजी से फैल रहे लंपी स्किन रोग पर अंकुश लगाने के लिए पशुपालन विभाग कवायद कर रहा है। रोग की रोकथाम के लिए शासन की ओर से 10 हजार वैक्सीन और भेजी गई हैं। उधर, 21 पशुओं में रोग के लक्षण पाए गए हैं। पशुपालन विभाग की टीमें घर-घर जाकर पशुपालकों को जागरूक कर रही हैं। रोग की रोकथाम के जिले में टीमों का गठन कर दिया गया है। वह गांव-गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक कर रही हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. ललित कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 15 हजार वैक्सीन आ चुकी है। जिन्हें गोशालाओं में रह रहे पशुओं को लगाया जा रहा है। टीम द्वारा वैक्सीन आंवला, रामनगर, मझगवां व मीरगंज में बनी गोशालाओं में रहने वाले पशुओं को लगा दी गई हैं। अब तक 21 पशुओं में बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। पशु पालकों को पशुओं को बचाने के लिए बीमारी से ग्रस्त पशु को एकांत में रखकर उसके खाने -पीने का ध्यान देना चाहिए। लंपी चर्म रोग के प्रकोप से पशुओं को बचाने के लिए जिले की सभी गोशालाओं में पशुपालन विभाग ने दवाई का छिड़काव कराया है। इसके अलावा जरूरत के अनुसार अन्य स्थानों पर भी छिड़काव के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं, ताकि इस रोग को फैलने से रोका जा सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: 15 तक करा लें केवाईसी, पेंशन मिलने में होगी दिक्कत

 

ताजा समाचार

Attack on Lucknow STF : दबिश देने गई एसटीएफ टीम पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं
कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल