बरेली: 15 तक करा लें केवाईसी, पेंशन मिलने में होगी दिक्कत

बरेली: 15 तक करा लें केवाईसी, पेंशन मिलने में होगी दिक्कत

बरेली, अमृत विचार। दिव्यांगजन 15 सितंबर तक अपना केवाईसी अवश्य करा लें, अन्यथा अगले महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिल पाएगी। जिले के करीब 12 हजार दिव्यांगजनों ने केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे लोग यदि शीघ्र केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्हें पेंशन के लिए भटकना पड़ेगा। जिला सशक्तीकरण अधिकारी योगेश पांडेय ने बताया कि जिले में …

बरेली, अमृत विचार। दिव्यांगजन 15 सितंबर तक अपना केवाईसी अवश्य करा लें, अन्यथा अगले महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिल पाएगी। जिले के करीब 12 हजार दिव्यांगजनों ने केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे लोग यदि शीघ्र केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्हें पेंशन के लिए भटकना पड़ेगा। जिला सशक्तीकरण अधिकारी योगेश पांडेय ने बताया कि जिले में करीब 93 हजार दिव्यांग हैं, इनमें से 27 हजार को पेंशन मिल रही है। जिन दिव्यांगों ने अभी तक पेंशन डाटा में आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर की केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे पेंशन धारक तत्काल केवाईसी करा लें।

केवाईसी कराते समय भी सुनिश्चित करें कि जैसा नाम आधार कार्ड में लिखा है, वैसा ही नाम केवाईसी कराते समय फीड किया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे ऐसे लाभार्थी जिनकी केवाईसी एसएसपीवाई पोर्टल पर नहीं कराई गई है। जनसुविधा केंद्र /कामन सर्विस सेंटर, स्वयं अपने मोबाइल अथवा कार्यालय जिला सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन कमरा नंबर – 4 में उपस्थित होकर 15 सितंबर तक हर हाल में अपनी केवाईसी करा लें। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी टेलीफोन नंबर 05812420490 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम बोर्ड की बैठक में उठा डोर-टू-डोर घपले का मुद्दा