NSE के पूर्व चीफ रवि नारायण गिरफ्तार, कर्मचारियों का फोन टैप करने का आरोप

नई दिल्ली। ईडी (Enforcement Directorate) ने एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले (NSE-co-location case) में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने एनएसई के पूर्व सीईओ और एमडी रवि नारायण (Ravi Narain) को गिरफ्तार कर लिया है। नारायण पर 2009 से 2017 के बीच एनएसई के कर्मचारियों का अवैध तरीके से फोन टैप करने का आरोप है। ईडी …

नई दिल्ली। ईडी (Enforcement Directorate) ने एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले (NSE-co-location case) में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने एनएसई के पूर्व सीईओ और एमडी रवि नारायण (Ravi Narain) को गिरफ्तार कर लिया है। नारायण पर 2009 से 2017 के बीच एनएसई के कर्मचारियों का अवैध तरीके से फोन टैप करने का आरोप है। ईडी ने नारायण, एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramkrishna) और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) के खिलाफ 14 जुलाई को पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। इससे पहले सीबीआई ने भी इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

एक हफ्ते पहले ईडी (ED) के स्पेशल वकील एन के मट्टा ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा था कि नारायण और दूसरे आरोपियों ने एनएसई और उसके कर्मचारियों को धोखा देने के लिए साजिश रची। उन्होंने पांडे से जुड़ी कंपनी iSEC Services Pvt Ltd के जरिए एक्सचेंज के कर्मचारियों का अवैध तरीके से फोन टैप किया। एनएसई की साइबर सुरक्षा की आड़ में यह किया गया। नारायण 1994 से 2013 तक एनएसई के चीफ थे। उनके बाद चित्रा रामकृष्ण 2013 से 2016 तक इसकी प्रमुख रहीं। ये दोनों को-लोकेशन घोटाले में आरोपी हैं।

क्या है को-लोकेशन सेवा?
को-लोकेशन सेवा के तहत ब्रोकर्स को अपना सर्वर एक्सचेंज परिसर में लगाने की अनुमति दी जाती है। इसकी मदद से वे शेयर बाजार में हो रही हलचल का तेजी से पता लगा सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। जांच में सामने आया था कि कई ब्रोकर्स ने इसमें धांधली कर फायदा उठाया और अवैध रूप से करोड़ों रुपये कमाए। जांच में एल्गोरिदम में छेड़छाड़ की बात सामने आई थी। ईडी ने पिछले महीने चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया था। उन्हें गैरकानूनी तरीके से फोन टैपिंग और एक्सचेंज के कर्मचारियों की जासूसी से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था।

ताजा समाचार

गोंडा: कल आयेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल
VDO Exam पास कराकर नियुक्ति के नाम पर ऐंठे 25 लाख,आयोग में मजबूत सेटिंग का झांसा देकर फंसाया फिर Whatsapp पर भेजी फर्जी चयन लिस्ट
प्रतापगढ़: बेकाबू डंपर की टक्कर से घायल अधिवक्ता समेत तीन की मौत, मरने वालों की संख्या हुई पांच
Kanpur Dehat: शिक्षिका व दो मासूमों को जलाकर मार डाला था, कोर्ट ने आरोपी को किया दोषसिद्ध, इस दिन होगी सजा पर सुनवाई...
बहराइच: हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, लगा इतने का जुर्माना
Moradabad News : मुरादाबाद के इस गांव में रात को बवाल! लाठियां चलीं-पथराव