बहराइच: पुलिस और प्रशासन के गठजोड़ से नहीं मिला पा रहा न्याय, पंचायत सदस्य के भाई ने लगाए यह आरोप

बहराइच, अमृत विचार । गैंगस्टर में जेल में बंद देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह के भाई ने प्रेस वार्ता की। उनका कहना है कि गब्बर के विरुद्ध सिर्फ 15 मामले दर्ज हैं। इनमें छात्र जीवन के समय का मुकदमा भी लिखा गया था। लेकिन पुलिस और प्रशासन के गठजोड़ में फर्जी मामला दिखाने समेत अन्य …

बहराइच, अमृत विचार । गैंगस्टर में जेल में बंद देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह के भाई ने प्रेस वार्ता की। उनका कहना है कि गब्बर के विरुद्ध सिर्फ 15 मामले दर्ज हैं। इनमें छात्र जीवन के समय का मुकदमा भी लिखा गया था। लेकिन पुलिस और प्रशासन के गठजोड़ में फर्जी मामला दिखाने समेत अन्य आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अब मुख्यमंत्री से ही न्याय की उम्मीद है।

पयागपुर विकास खंड के जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह इस समय जेल में बंद हैं। मंगलवार को उनके भाई रविंद्र सिंह ने अपने अधिवक्ता के साथ प्रेस वार्ता की। उनका कहना है कि भाई के विरुद्ध सिर्फ 15 मुकदमा दर्ज हैं। जबकि पुलिस 65 मुकदमा दिखाकर तेजी से कार्यवाई कर रही है। रविंद्र सिंह ने कहा कि दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के शिव नगर मोहल्ला निवासी सुधा मातन हेलिया पत्नी अरुण कुमार द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एक दिन में तीन मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही सभी मुकदमों में एक ही गवाह शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डीआईजी द्वारा सभी जांच को दबा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाई की सभी जमीन पर प्रशासन एकतरफा कार्यवाई कर रही है। रविंद्र ने बताया कि लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट को भी दबा दिया गया। साथ ही डीआईजी द्वारा सुधा मातन हेलिया मामले को निजी मामला बताकर जांच को दबवाया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस और प्रशासन के गठजोड़ से न्याय की उम्मीद धूमिल होती जा रही है। अब मुख्यमंत्री से ही न्याय की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लखनऊ पहुंचकर इस मामले जांच और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी: दुकान से पैसे लेकर भाग रहे युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पीटा