बाराबंकी: कल्याणी नदी में किया गया गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
मसौली/ बाराबंकी, अमृत विचार। ग्राम कपरियनपुरवा में गणेश चतुर्थी को स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को कल्यानी नदी पड़रिया घाट पर किया गया। इस दौरान भक्तों ने गाजे बाजे के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। गणेश चतुर्थी के मौके पर कपरियनपुरवा में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया गया। विसर्जन जुलुस …
मसौली/ बाराबंकी, अमृत विचार। ग्राम कपरियनपुरवा में गणेश चतुर्थी को स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को कल्यानी नदी पड़रिया घाट पर किया गया। इस दौरान भक्तों ने गाजे बाजे के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया।
गणेश चतुर्थी के मौके पर कपरियनपुरवा में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया गया। विसर्जन जुलुस में शामिल भक्त अबीर गुलाल गणपति बप्पा मोरिया के उदघोष लगाते हुए चल रहे थे।जुलुस हनुमान मंदिर होते हुए कल्यानी नदी पहुँचा जहाँ पर भक्तो ने आरती उतारी एव विधि विधान से प्रतिमा का विसर्जन किया।इस मौके पर आदेश कपिल,अरुण कपिल,सिकन्दर कपिल, सतीश कुमार, विशाल कपिल, रिशी यादव, राजन सैनी, रवि अवस्थी, अधिवक्ता योगेश तिवारी, मुकेश कपिल सहित भारी संख्या में महिला पुरुष भक्त मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –25 सितंबर को इनेलो की रैली में नीतीश, तेजस्वी होंगे शामिल, शरद पवार, अखिलेश को भी न्योता