काशीपुर: अस्थायी पुलिस चौकी खोल गश्त कराने की मांग

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड क्रांति दल ने एसपी से शांति नगर में अस्थाई पुलिस चौकी खोलकर शाम को पुलिस गश्त कराने की मांग की। मंगलवार को यूकेडी जिला अध्यक्ष सुरेश जोशी के नेतृत्व में वार्ड नंबर एक के वासियों ने एसपी चंद्रमोहन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि वार्ड की शांति नगर कॉलोनी में …

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड क्रांति दल ने एसपी से शांति नगर में अस्थाई पुलिस चौकी खोलकर शाम को पुलिस गश्त कराने की मांग की। मंगलवार को यूकेडी जिला अध्यक्ष सुरेश जोशी के नेतृत्व में वार्ड नंबर एक के वासियों ने एसपी चंद्रमोहन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि वार्ड की शांति नगर कॉलोनी में लोगों के मकान दूर-दूर बने हुए हैं। शाम को अक्सर सुनसान हो जाता है।

एसआरएफ फैक्ट्री के पीछे शांति नगर के बीच रोड को क्रॉस करने वाली रेलवे लाइन के नीचे अंडर पास बना हुआ है। उसी जगह पर शाम के समय कुछ अराजक तत्व आकर नशीले पदार्थों का सेवन कर मोहल्ले में हुड़दंग काटते हैं। महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसते रहते हैं। ऐसे में महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है।

उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोहल्ले में एक अस्थाई चौकी खोलकर शाम को पुलिस गश्त करने की मांग की है। वहां पर जिला महामंत्री आरसी त्रिपाठी, केंद्रीय संगठन मंत्री हरजाप सिंह, प्रदेश सचिव मनोज कुमार डोबरियाल, महानगर अध्यक्ष जगत सिंह, जयपाल सिंह, आनंद सिंह, भगवती प्रसाद आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार