संभल: भूख, प्यास और बीमारी से दो गायों की मौत, छह महीने में 30 से अधिक पशुओं की मौत

संभल: भूख, प्यास और बीमारी से दो गायों की मौत, छह महीने में 30 से अधिक पशुओं की मौत

संभल, अमृत विचार। भूख, प्यास और इलाज के अभाव में विकासखंड के गांव शरीफपुर की गोशाला में लगातार गोवंश दम तोड़ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार छह महीने के अंदर 30 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। रविवार को भी एक ही दिन में दो गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। एक पशु …

संभल, अमृत विचार। भूख, प्यास और इलाज के अभाव में विकासखंड के गांव शरीफपुर की गोशाला में लगातार गोवंश दम तोड़ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार छह महीने के अंदर 30 से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है। रविवार को भी एक ही दिन में दो गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। एक पशु की मौत सुबह तो दूसरे ने दोपहर के बाद दम तोड़ा। दोनों के शव देर शाम बिना पोस्टमार्टम के ही ग्राम प्रधान ने गड्ढा खोदकर दबवा दिया।

बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार ने छुट्टा गोवंशीय पशुओं को संरक्षित करने के लिए प्रदेश में स्थाई और अस्थाई गोशालाओं का निर्माण कराया था, जिससे उनकी अच्छी तरह देखभाल हो सके। सरकार ने गोवंशीय पशुओं के चारे, खल व चोकर के लिए हजारों रुपये खर्च कर रही है। इसके साथ ही पशुओं की देखभाल करने के लिए केयर टेकर की तैनाती भी की गई है। इसके बाद भी गोशाला में गोवंश सुरक्षित नहीं हैं और आए दिन भूख प्यास व समय पर उपचार नहीं मिलने की वजह से उनकी मौत हो रही है।

गांव शरीफपुर की अस्थाई गोशाला में 45 से 50 गोवंशीय पशु संरक्षित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गोशाला में पशुओं को पेट भर चारा नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से पशु कमजोर होकर आए दिन बीमार होकर दम तोड़ रहे हैं। रविवार को भी दो पशुओं की मौत हो गई। देर शाम को ग्राम प्रधान सुरेंद्र ने बिना पोस्टमार्टम कराए गड्ढा खोदकर दोनों गोवंशीय पशुओं को दबवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब जब किसी अधिकारी का गोशाला में निरीक्षण होता है तो उसकी सूचना पहले ही ग्राम प्रधान को मिल जाती है, जिसके बाद गोशाला में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाती हैं।

मामला संज्ञान में आया है। ऐसा है तो जांच कराई जाएगी और गायों के इलाज में लापरवाही बरतने वाले केयरटेकर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गोशाला की देखरेख की जिम्मेदारी प्रधान की भी बनती है। गायों की मौत के मामले में प्रधान से भी पूछताछ की जाएगी।-विनय कुमार मिश्रा, एसडीएम, संभल

ये भी पढ़ें:- रामपुर : राजस्व टीम को देख नदी में कूदा बुग्गी चालक, मौत

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा