रामपुर : राजस्व टीम को देख नदी में कूदा बुग्गी चालक, मौत

रामपुर : राजस्व टीम को देख नदी में कूदा बुग्गी चालक, मौत

रामपुर, अमृत विचार। पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा ग्रामीण राजस्व विभाग की टीम को देखकर नदी में कूद गया। गहराई अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवारजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि राजस्व टीम ने ऊपर से ईंटें बरसाईं …

रामपुर, अमृत विचार। पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा ग्रामीण राजस्व विभाग की टीम को देखकर नदी में कूद गया। गहराई अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवारजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि राजस्व टीम ने ऊपर से ईंटें बरसाईं जिससे वह बाहर नहीं निकल सका, और मौत हो गई। मामले में तहसीलदार व लेखपाल के खिलाफ तहरीर दी गई है।

स्वार कोतवाली क्षेत्र के अकबराबाद गांव निवासी फरीद खां बुग्गी चलाता है। सोमवार सुबह वह चारा लेने जा रहा था। इस बीच राजस्व विभाग की टीम खनन कारोबारियों पर छापा मारने पहुंची ।आरोप है कि टीम को देखकर फरीद खुद ही भागने लगा, जिस पर टीम भी उसका पीछा करने लगी। टीम को आता देख फरीद ने नदी में छलांग लगा दी। आरोप है कि इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने उस पर ईंटें फेंकीं , जिसकी वजह से वह बाहर भी नहीं निकल सका, और उसकी जान चली गई। इस बीच खेत से लौट रहे उसके भाई सईद खान ने शोर-शराबा किया तो मौके पर आसपास के खेतों से किसानों की भीड़ जुट गई। राजस्व विभाग की टीम मौका पाकर भागने में सफल हो गई। सूचना पाकर मसवासी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के भाई ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर राजस्व प्रशासन पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर, तहसीलदार ने घटना के वक्त ग्राम अकबराबाद में मौजूद होने से इनकार किया है। हादसे के बाद मौके पर काफी समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

फ़रवरी माह में होनी थी बेटी की शादी
दढियाल। कोसी नदी में डूबकर मरा फरीद खां बुग्गी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी गुलवशा व अवसा दो बेटियां हैं। बेटा शहवेज बंगलौर में मजदूरी करता है। हालांकि फरीद खां ने अपनी बेटी अवसा की शादी की तारीख फरवरी माह में मुकर्रर कर दी थी। फरवरी में थाना टांडा मुगलपुरा से बरात आनी थी। मृतक की पत्नी सलीमन और दोनों बेटियों को रो -रोकर बुरा हाल है। जबकि बेटा शाहबेज बंगलौर में है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : दुकान की खिड़की तोड़ 60 हजार के माल पर किया हाथ साफ