बहराइच: बाढ़ और कटान की समस्या को लेकर हाइवे पर उतरे ग्रामीण, घंटों लगा रहा जाम

बहराइच। जिले के मोतीपुर तहसील क्षेत्र के मझरा गांव के ग्रामीण बाढ़ और कटान से परेशान होकर लखीमपुर नानपारा मार्ग हाइवे को जाम कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य सामान मार्ग पर रख दिया। इससे दोनों जनपदों के वाहनों के पहिए थम गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद तहसील …

बहराइच। जिले के मोतीपुर तहसील क्षेत्र के मझरा गांव के ग्रामीण बाढ़ और कटान से परेशान होकर लखीमपुर नानपारा मार्ग हाइवे को जाम कर दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य सामान मार्ग पर रख दिया। इससे दोनों जनपदों के वाहनों के पहिए थम गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद तहसील के अधिकारियों से वार्ता कराया। इस पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।ॉ

मोतीपुर तहसील क्षेत्र का मझरा गांव घाघरा नदी के निकट बसा हुआ है। नदी के तट पर बसे गांव के मजरे बाढ़ और कटान के चलते नदी में समहित हो गए हैं। लेकिन अभी तक तहसील की ओर से खाद्यान्न तक नहीं दिया जा रहा है। सभी सड़क और बंधा पर जीवन यापन कर रहे हैं। तहसील के अधिकारियों की बेरुखी से परेशान ग्रामीण नानपारा लखीमपुर मार्ग पर आ गए। सभी ने ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर खड़ा कर सड़क जाम कर दिया।

इससे बहराइच और लखीमपुर की ओर से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। बस, ट्रक, चार पहिया छोटे वाहन समेत अन्य वाहन जाम में फंस गए। जानकारी मिलने पर जालिम नगर चौकी की पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों को समझने लगे, लेकिन ग्रामीण अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।

इस पर चौकी इंचार्ज सूरज कुमार ने तहसील के अधिकारियों से बात कराई। जिस पर ग्रामीण शांत हो गए। सभी ने धरना खत्म कर दिया। लेकिन जाम के चलते यात्रियों को काफी दिक्कत हुई। इस दौरान बालाकराम, शांति देवी, राम शंकर, काशीराम, बुधई समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: कोचिंग से घर जाते छात्र के अपहरण का प्रयास, आरोपी युवक को ग्रामीणों ने पीटा

ताजा समाचार

Kanpur: मदरसों के जरिये बच्चियों को ऑनलाइन तालीम की पहल शुरू, प्रदेशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी
UP News: प्रदूषण को काबू में करने के लिए सीएम योगी ने तैयार किया मास्टर प्लान, सभी जिलों में होगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय 
Kanpur News: परीक्षण में खरी उतरी ट्रांसगंगा सिटी पुल की डीपीआर; अगले हफ्ते यूपीसीडा बोर्ड बैठक में बजट को दी जाएगी मंजूरी
वक्फ कानून गरीब मुसलमानों के लिए वरदान: मोहसिन रजा बोले- यूपी में अरबों-खरबों की वक्फ जमीनें हैं, पर इनसे आमदनी शून्य
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...अब चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे पैसे, सफर में नहीं होगी कैश की टेंशन
सीतापुर में मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग की मौत, बच्ची घायल