मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश किया और दावा किया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। सोरेन ने विधानसभा में कहा कि विपक्ष ने लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है….भाजपा विधायकों की …

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश किया और दावा किया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

सोरेन ने विधानसभा में कहा कि विपक्ष ने लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है….भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल रही है….हम सदन में अपना संख्या बल दिखाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लोग बाजार से सामान खरीदते हैं लेकिन भाजपा विधायक खरीदती है।

गौरतलब है कि लाभ के पद मामले में सोरेन को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस को अपने फैसले से अवगत कराया, जिससे राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया। हालांकि निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि आयोग ने विधायक के रूप में सोरेन की अयोग्यता की सिफारिश की थी।

ये भी पढ़ें- नहीं मिली संजय राउत को राहत, 19 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

ताजा समाचार

IPL 2025: केकेआर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच होगी सीजन की पहली भिड़ंत, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी
पहलगाम हमला: खड़गे ने सर्वदलीय बैठक में PM मोदी के शामिल ने होने पर उठाए सवाल, कहा- बात तो बड़ी बड़ी करते हैं, लेकिन...
हमें लोगों से पैसे की जरूरत नहीं है... पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार ने की चंदा जुटाने के अभियान की निंदा, दर्ज कराई शिकायत
जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए बाजी लगाएंगे भारत के 21 मुक्केबाज, देश के हाथ अब तक लगे 43 पदक
Akshaya Tritiya 2025: इस अक्षय तृतीया पर मथुरा जाने का प्लान, तो पढ़ लें बांकेबिहारी मंदिर की एडवाइजरी 
'India's Got Latent' controversy: रणवीर इलाहाबादिया को न्यायालय से मिली बड़ी राहत, कर सकेंगे विदेश यात्रा, लौटाए गए पासपोर्ट