कानपुर: एनसीआरपीबी को भेजा रैपिड रेल के सर्वे का प्रस्ताव, गंगा बैराज पर बनेगा पहला स्टेशन

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज से उन्नाव होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्तावित रैपिड रेल परियोजना को अब मूर्त रूप देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया गया है। प्रमुख सचिव आवास के आदेश पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने के लिए वित्तीय मदद का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) को भेज दिया …
कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज से उन्नाव होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्तावित रैपिड रेल परियोजना को अब मूर्त रूप देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया गया है। प्रमुख सचिव आवास के आदेश पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने के लिए वित्तीय मदद का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) को भेज दिया गया है। अब वहां से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद उप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कंसलटेंट नामित करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार करेगा और आवेदन मांगेगा।
रिपोर्ट तैयार कराने की जिम्मेदारी कॉर्पोरेशन की होगी। इस परियोजना के मूर्त रूप लेने से कानपुर से लखनऊ तक आवागमन आसान हो जाएगा। 35 से 40 मिनट में लोग लखनऊ पहुंच जाएंगे। इससे न सिर्फ कानपुर के औद्योगिक विकास को पंख लेंगे बल्कि कारोबार भी बढ़ेगा।
कानपुर से अभी लखनऊ के लिए ट्रेन से जाने पर भी डेढ़ घंटे लगते हैं, जबकि मेमू से जाने के लिए दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। इसी तरह कानपुर- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने पर भी डेढ़ से दो घंटे लगते हैं। अगर जाम मिला तो फिर ढाई घंटे भी लग जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ही आठ साल पहले कानपुर से रैपिड रेल के संचालन की योजना बनी थी पर फाइल डंप हो गई। तब उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने तत्कालीन मुख्य सचिव के समक्ष प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण् किया था। उन्होंने परियोजना को उपयुक्त मानते हुए मंडलायुक्त कानपुर की अध्यक्षता में कमेटी भी बना दी थी। अब मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने प्रोजेक्ट पर पुन: प्रस्ताव शासन को भेजा।
इस पर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय किया गया कि इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार से भी वित्तीय मदद लेने की जरूरत होगी। इसलिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराने के लिए भी वित्तीय मदद मांग ली जाए। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। सांसद देवेंद्र सिंह भोले का कहना है कि इस परियोजना को लेकर वे जल्द ही बोर्ड के अधिकारियों से बात करेंगे ताकि परियोजना के लिए वित्तीय मदद स्वीकृत हो जाए।
यहां बनना है स्टेशन
गंगा बैराज पर पहला स्टेशन होगा। इसे बर्रा से सीएसए आने वाली मेट्रो से लिंक किया जाएगा। बैराज से सीएसए तक बकायदा मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। रैपिड रेल का दूसरा स्टेशन उन्नाव , तीसरा जैतीपुर और चौथा अमौसी एयरपोर्ट के पास बनेगा। यह स्टेशन भी मेट्रो के स्टेशन लिंक होगा।
यह भी पढ़ें –बिजनौर : मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण