काशीपुर रेलवे स्टेशन पर पड़ा मिला धामपुर निवासी श्रमिक का शव
काशीपुर, अमृत विचार। रविवार को रेलवे परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक ई-श्रम कार्ड, पेन कार्ड बरामद हुआ है। जिस पर उसका नाम कपिल कुमार (42) पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी महमूदपुर राजोरी, धामपुर अंकित था। कागजों में एक उसका मोबाइल नंबर भी मिला। जिस …
काशीपुर, अमृत विचार। रविवार को रेलवे परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक ई-श्रम कार्ड, पेन कार्ड बरामद हुआ है। जिस पर उसका नाम कपिल कुमार (42) पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी महमूदपुर राजोरी, धामपुर अंकित था। कागजों में एक उसका मोबाइल नंबर भी मिला। जिस पर उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
आरपीएफ एसआई सत्यवीर सिंह और जीआरपी एसआई मीनू गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के पास कोई रेलवे यात्रा का टिकट बरामद नहीं हुआ। जीआरपी एसआई मीनू गौतम ने बताया कि व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।