उत्तराखंड विधानसभा भर्ती अनियमितता मामले में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने गठित की तीन सदस्यीय जांच कमेटी, सचिव सिंघल को छुट्टी पर भेजा

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय भर्ती प्रकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश पर भेज दिया है। जांच समिति में पूर्व आइएएस डीके कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत और अवनींद्र नयाल सदस्य होंगे। समिति एक माह …

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय भर्ती प्रकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश पर भेज दिया है।

जांच समिति में पूर्व आइएएस डीके कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत और अवनींद्र नयाल सदस्य होंगे। समिति एक माह में रिपोर्ट देगी। जांच होने तक सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल को छुट्टी पर भेजा गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2012 से 2022 तक की नियुक्तियों की समिति जांच करेगी। इसके अलावा 2000 से 2011 तक उत्तर प्रदेश की नियमावली थी, इसे भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। आगामी भर्तियों के लिए इस समिति की रिपोर्ट जरूरी है, इसी आधार पर आगे के नियम तय होंगे।

बताते चलें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में पेपरलीक की बात सामने आने के बाद पिछले कुछ दिनों से विधानसभा सचिवालय में हुई 72 नियुक्तियों में कथित अनियमितता के मुद्दे ने भी तूल पकड़ा है। मामले में जांच को लेकर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखा था।