देहरादून और नैनीताल में झमाझम बारिश, मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद, सैकड़ों यात्री फंसे

देहरादून, अमृत विचार। मानसून के आखिरी दिनों की बारिश उत्तराखंड में परेशानी का सबब बनकर बरस रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक शुक्रवार को देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ीं। बारिश की प्रबल होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार को …

देहरादून, अमृत विचार। मानसून के आखिरी दिनों की बारिश उत्तराखंड में परेशानी का सबब बनकर बरस रही है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक शुक्रवार को देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ीं। बारिश की प्रबल होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। शुक्रवार को भी देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। जबकि, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की आशंका हैं।

वहीं चमोली में बारिश मुसीबत का सबब साबित हो रही है। यहां बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद हैं। यहां रात भर बारिश हुई जो शुक्रवार सुबह थम गई। जोशीमठ चमोली के बीच पागल नाला में पानी के साथ मलबा आने से हाईवे बाधित हुआ है। हाईवे बाधित होने से दोनों ओर वाहनों लंबी कतार लगी है। यहां सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। भूस्खलन से निर्माण खंड देहरादून के दो, पीएमजीएसवाई कालसी और लोनिवि साहिया के आठ-आठ, लोनिवि चकराता के सात मोटर मार्ग बंद होने से राहगीर परेशान हैं। लोनिवि निर्माण खंड देहरादून अंतर्गत लांघा से बिन्हार मटोगी, यमुना पुल हाथीपांव मोटर मार्गों पर कई स्थानों पर मलबा आने के कारण यातायात प्रभावित है।

लोनिवि चकराता अंतर्गत मिंडाल, टिपराड़, मरलऊ बडोडा, गौराघाटी मानथात, कोटी कनासर रजाणू, राज्य मार्ग चकराता लाखामंडल, डिरनाड़ पुरटाड़ संपर्क मोटर मार्ग पर मलबा आने से यातायात प्रभावित होने पर लोग परेशान रहे। लोनिवि साहिया अंतर्गत गुरुवार रात में आठ बजे बंद हुई जौनसार बावर की लाइफ लाइन कही जाने वाली कालसी चकराता रोड पर जजरेड, चामड़छैल, असनाड़ी के पास मलबा आने से यातायात करीब 14 घंटे तक बाधित रहा और शुक्रवार सुबह 10 बजे यातायात खुला।

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्रनगर बाईपास के पास सड़क धंसने से हाईवे खोखला हो रहा है, जिससे आवागमन जोखिम भरा बना है। सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। भारी वाहनों के लिए ऋषिकेश से देवप्रयाग, हिंडोलाखाल से टिपरी कोटी होते हुए चंबा जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जबकि चंबा से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन वाया धनोल्टी, मसूरी बाईपास, देहरादून होते हुए जा सकेंगे। भारी वाहनों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।

ताजा समाचार

Digital Arrest : 48 घंटे डॉक्टर को बनाया बंधक, कुरियर से आपत्तिजनक सामग्री मंगवाने की बात कहकर ऐंठ लिए 95 लाख रुपये
Kanpur Dehat: प्रेमी की मौत के बाद फंदे पर झूल प्रेमिका ने दी जान, मौत से पहले दोनों में विवाद की चर्चा, छानबीन शुरू
Lucknow News : कोर्ट की फटकार के बाद चार माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, ई-रिक्शे पर बैठी महिला का बैग काटकर पार किए 4 लाख के गहने
Kanpur: होटल में बेहोश मिला सींचपाल, अस्पताल में मौत, बहन को लेने शुक्रवार को मुंबई जाना था, परिजनों ने कहा ये...
शाहजहांपुर में कुकर फटने से हादसा, महिला बुरी तरह झुलसी
Kanpur: कार और बाइक में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकलकर्मियों ने पाया काबू,