Dawood Ibrahim पर 25 लाख रुपए का इनाम, डी कंपनी के इन मेंबर्स पर भी NIA का इनामी ऐलान
मुंबई। पाकिस्तान में तीन दशक से ज्यादा अरसे से पनाह लिए दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) की भारतीय खुफिया एजेंसियों को तलाश है। अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा ऐलान किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दाऊद पर 25 लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है। जिसके …
मुंबई। पाकिस्तान में तीन दशक से ज्यादा अरसे से पनाह लिए दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) की भारतीय खुफिया एजेंसियों को तलाश है। अब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा ऐलान किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दाऊद पर 25 लाख रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है।
जिसके बाद दाऊद और उसके गुर्गों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एनआईए (NIA) ने दाऊद गैंग के कुछ अन्य अपराधियों पर भी इसी तरह से इनाम का ऐलान किया गया है। एनआईए के मुताबिक दाऊद गिरोह के लोग हिंदुस्तान में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। जिसमें अवैध हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और फर्जी नोटों की तस्करी जैसे अपराध शामिल हैं। इतना ही नहीं दाऊद पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भी भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।
एनआईए की इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम और हाजी अनीस, उसका खास जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना, शकील शेख उर्फ छोटा शकील और इब्राहिम मुस्ताक अब्दुल रज्जाक मेनन उर्फ टाइगर मेनन के ऊपर यह इनाम घोषित किया गया है। एजेंसी की तरफ से जहां डॉन दाऊद इब्राहिम ऊपर 25 लाख का इनाम जारी किया है तो वहीं छोटा शकील के ऊपर 20 लाख का इनाम रखा गया है। जबकि अन्य आरोपियों जैसे अनीस चिकना और मेनन के ऊपर 15-15 लाख का इनाम घोषित किया गया है।
दाऊद इब्राहिम को अंडरवर्ल्ड डॉन के अलावा कुछ साल पहले ग्लोबल टेररिस्ट भी घोषित किया है। बता दें कि दाऊद की फिलहाल पाकिस्तान के कराची में रहता है। हालांकि पाकिस्तान इस बात को सिरे से इनकार करता रहा है। हिंदुस्तान को कई मामलों में दाऊद इब्राहिम की तलाश है जिसमें वह सीधे तौर पर अपराधी है। जिसमें साल 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों का मामला सबसे अहम है। दाऊद पर इसके पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी साल 2003 में 25 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया था।
आपको बता दें कि इसी साल के मई के महीने में एनआईए ने दाऊद दाऊद इब्राहिम के खिलाफ 29 जगहों पर छापेमारी की थी। जिसमें हाजी अली और माहिम दरगाह से जुड़े ट्रस्टी सुहैल खंडवानी शामिल थे। इस मामले में 1993 ब्लास्ट के आरोपी समीर हिंगोरा, सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट, छोटा शकील का रिश्तेदार गुड्डू पठान दाऊद का भाई इकबाल कासकर और कयूम शेख शामिल थे।
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट हत्याकांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पीए ने अपने नाम तैयार करवा लिए थे फार्म हाउस के कागजात