बागेश्वर: पहाड़ी से गिरते मलबे की चपेट में आने से मीट विक्रेता की मौत

बागेश्वर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक मीट विक्रेता की पहाड़ी से गिर रहे मलबे में दबने से मौत हो गई। वह अपनी स्कूटी में गिरेछीना मार्ग की ओर जा रहे थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर उसे मॉर्चरी में रखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों …
बागेश्वर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक मीट विक्रेता की पहाड़ी से गिर रहे मलबे में दबने से मौत हो गई। वह अपनी स्कूटी में गिरेछीना मार्ग की ओर जा रहे थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर उसे मॉर्चरी में रखा और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडलसेरा पीपीलचौक निवासी 57 वर्षीय सलीम अहमद पुत्र अजीज अहमद मंगलवार को अपनी स्कूटी में बैठकर अपने निजी काम से गिरेछीना मोटर मार्ग में जा रहे थे। नदीगांव के समीप मिहीनिया के पास ऊपर से गिर रहे मलबे की चपेट में आ गए। उनके पीछे आ रहे लोगों ने यह घटना देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने उसे मलबे से निकाला और अस्पताल लग गए।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरा। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा। परिजनों के अनुसार मृतकक तहसील में मीट व मुर्गे की दुकान चलाता था। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि जहां घटना हुई वह पहाड़ी खतरनाक बनी हुई है। यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। प्रशासन से यहां दो सुरक्षा कर्मी तैनात करने तथा वाहनों को देखकर ही आगे जाने की अनुमति देने की मांग की है।