मोदी सरकार जनता का पैसा विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराने पर कर रही है खर्च: मलविंदर सिंह कंग

चंडीगढ़। देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार महंगाई से देश की जनता को राहत पहुंचाने के बजाए विपक्षी पार्टियों की राज्य सरकारों को गिराने पर जनता के टैक्स का अरबों रुपये खर्च कर रही है। आप पंजाब …
चंडीगढ़। देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार महंगाई से देश की जनता को राहत पहुंचाने के बजाए विपक्षी पार्टियों की राज्य सरकारों को गिराने पर जनता के टैक्स का अरबों रुपये खर्च कर रही है। आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।
2014 में केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले पेट्रोल करीब 60 रुपये और डीजल 55 रुपये प्रति लीटर था। आज डीजल 90 रुपए और पेट्रोल 110 रुपए के करीब है। दिल्ली की घटना पर कंग ने कहा कि भाजपा का ‘ऑपरेशन लोटस’ दिल्ली में विफल हो गया है। आप के कई विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश भी की गई थी, लेकिन आप विधायकों को वह खरीद नहीं सके। उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भाजपा ने आठ राज्यों में सरकार गिरा दी और इस काम पर अभी तक लगभग 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और गोवा में विपक्षी पार्टियों को सत्ता से बेदखल कर दिया। अब उसकी निगाह झारखंड पर है। कंग ने मोदी से कहा कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 22000 करोड़ रुपये से ज्यादा के नशील पदार्थ जब्त हुए और गुजरात में अवैध शराब के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई, लेकिन आज तक इसकी कोई जांच नहीं हुई। मोदी का मकसद नशा खत्म करना नहीं है, उनका मकसद केवल विपक्षी पार्टियों की सरकार गिराना है।
उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से सवाल करते हुए कहा कि अगर वह ईमानदार हैं तो कोटकपुरा गोलीकांड की घटना में विशेष जांच दल के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे हैं। वह जांच से भाग क्यों रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा की संलिप्तता सभी जानते हैं लेकिन बादल परिवार ने उन्हें क्लीन चिट दे दी, जिसके कारण सिख संगत सात साल से न्याय का इंतजार कर रही है, लेकिन अब आप सरकार बेअदबी और गोलीकांड की घटनाओं में संगत को न्याय दिलाएगी। इस मामले के सभी दोषी अब पकड़े जाएंगे।
ये भी पढ़ें- समाज के कई वर्गों के लिए काफी महंगा है स्वास्थ्य बीमा, लागत घटाने की जरूरत: इरडा चेयरमैन