बरेली: सिकलापुर की गलियों में घूमकर देखा नाले पर अतिक्रमण और गंदगी

बरेली: सिकलापुर की गलियों में घूमकर देखा नाले पर अतिक्रमण और गंदगी

अमृत विचार, बरेली। सिकलापुर की गलियों में सुबह-सुबह सफेद कैप लगाए महिला के आसपास लोगों की भीड़ देखकर मार्ग से गुजरने वाले लोग भी रुककर माजरा देखने लगे। पूछताछ में पता चला कि यह नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स हैं जो गलियों में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। सिकलापुर में वे जहां …

अमृत विचार, बरेली। सिकलापुर की गलियों में सुबह-सुबह सफेद कैप लगाए महिला के आसपास लोगों की भीड़ देखकर मार्ग से गुजरने वाले लोग भी रुककर माजरा देखने लगे। पूछताछ में पता चला कि यह नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स हैं जो गलियों में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। सिकलापुर में वे जहां भी गईं उन्हें सफाई नहीं मिली। उन्होंने सफाई कर्मियों से ठेकेदार के नाम की जानकारी के साथ, सफाई नायक, निरीक्षक के बारे में भी जानकारी की। इसी दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन ने उन्हें देखा तो उन्होंने नगर आयुक्त को सिकलापुर नालों पर हुए अतिक्रमण के साथ साथ सफाई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने सुबह लगभग 9 बजे तक क्षेत्र में घूमकर निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त सुबह लगभग 6:50 बजे बरेली कॉलेज गेट पर पहुंची थी। यहां उन्होंने गाड़ी में बैठकर ही बुक डिपो के पास नाले की चौड़ाई देखी और फिर काफिला सिकलापुर फर्नीचर मंडी की ओर गया। यहीं उन्हें व्यापार मंडल के चेयरमैन सतीश अग्रवाल मिले। यहां से साहू गोपीनाथ तक वे साथ रहे और दिखाया कि किस क्षेत्र में नाला कितना चौड़ा और पतला हो गया है। निगम का जर्जर भवन भी दिखाया और सुझाव दिया कि या तो इसकी मरम्मत कराई जाए या यहां पर काम्पलेक्स बनाकर निगम की आय में वृद्धि की जा सकती है।

नगर आयुक्त ने सिकलापुर में तीन-चार जगहों पर देखा कि नाले की चौड़ाई कम होकर दो से तीन फुट तक रह गई है। नर्सिंग होम तक जहां जिसकी जितनी मर्जी हुई उतना नाले को दबा लिया गया है। कई जगह नाले पर गेट बना लिए गए हैं। नाले पर बने रसूखदारों के निर्माण को भी उन्होंने देखा है। नगर आयुक्त ने कई जगहों पर विडियो बनवाई है। इस दौरान पार्षद विनोद सैनी और शिकायतकर्ता जय प्रकाश भी नगर आयुक्त के साथ रहे। निरीक्षण के दौरान सफाई कर रही महिला कर्मचारी से पूछा कि कितने दिन में इधर की सफाई होती है। कब कब कूड़ा उठता है। पुरुष कर्मचारियों से उनके ठेकेदार का नाम पूछा है। सिकलापुर के बाद वे शहदाना भी गईं वहां भी उन्हें गंदगी दिखाई पड़ी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस ने चार नाबालिग कांवड़ियों समेत 32 को भेजा मुचलका पाबंद का नोटिस, SSP से मिले पीड़ित

ताजा समाचार

Kanpur: रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, आत्महत्या की आशंका
Kanpur: मार्निंगवॉक करने के बाद युवक फंदे पर झूला, खिड़की से शव लटका देख परिजनों में मची चीख-पुकार, जानिए पूरा मामला
IPL 2025: केकेआर के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, चुनी पहले बल्‍लेबाजी
Pension Yojana: निराश्रित महिला पेंशन की हर लाभार्थी का होगा सत्यापन, योजना से वंचित होंगे अपात्र
कानपुर में स्कूली बस व स्कार्पियों की टक्कर से दो की गई जान: हेलमेट हवा में उड़ कर गिरा...सिर पर आईं गंभीर चोटें
ईरान: शहीद राजई बंदरगाह में भीषण धमाका, 4 लोगों की मौत, 500 से अधिक लोग घायल, मची चीख-पुकार