अयोध्या: आंदोलनरत जिला सहकारी बैंक के कर्मियों ने मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। 18 अगस्त से आंदोलनरत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपा। कोआपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त व निबंधक सहकारिता के स्तर से मांगों को लंबित रखा गया है। संगठन द्वारा प्रत्येक स्तर से मांगों के …
अयोध्या। 18 अगस्त से आंदोलनरत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपा। कोआपरेटिव बैंक इम्पलाइज यूनियन के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आयुक्त व निबंधक सहकारिता के स्तर से मांगों को लंबित रखा गया है। संगठन द्वारा प्रत्येक स्तर से मांगों के समाधान का प्रयास किया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यूनियन की विभिन्न मांगों के तहत वेतनमान लागू करने, डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक व वित्तीय अनियमिताओं की जांच कराने आदि की मांग शामिल है। जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को भी आयुक्त व निबंधक के वेतनमान पुनरीक्षण परिपत्र संख्या 69 की सुविधा दिए जाने, जिला सहकारी बैंकों के कंप्यूटराइजेशन, डिजिटलाइजेशन में प्रशासनिक व वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराने और आधुनिकीकरण की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री जयप्रकाश सिंह, सुजीत कुमार पांडे, राम कुंवर सिंह, अरविन्द चौरसिया, सुशील कुमार सिंह, संजय कुमार, राजकुमार गुप्ता, महेश चन्द्र, आशीष कुमार, जितेन्द्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में राजनाथ सिंह से मिलकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें